scriptश्रीगंगानगर में गेहूं की खरीद 10 मार्च से,14 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में गेहूं की खरीद 10 मार्च से,14 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य

-एफसीआई ने मंडल में 99 खरीद केंद्रों की व्यवस्था की किसानों को मिलेगा 2550 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य

श्री गंगानगरFeb 06, 2025 / 12:37 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने श्रीगंगानगर मंडल सहित राज्य भर में 14 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू करेगा। यह प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी। श्रीगंगानगर मंडल के लिए 11 लाख 10 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके लिए मंडल में 99 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।
  • एफसीआई ने जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसके तहत अब तक 11 हजार किसानों ने गेहूं के बेचान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 में एफसीआई का लक्ष्य 12 लाख मीट्रिक टन था,जबकि पिछले वर्ष 10.60 लाख मीट्रिक टन ही गेहूं की एमएसपी पर खरीद की गई थी।

2550 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की होगी खरीद

  • खास बात यह है कि इस बार प्रति क्विंटल गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपए निर्धारित की गई है, जिसमें राज्य सरकार की ओर से 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी जोड़ा गया है। इस प्रकार किसानों को कुल 2550 रुपए प्रति क्विंटल का मूल्य दिया जाएगा। हालांकि पिछले साल गेहूं की एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल थी और 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस सहित 2400 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया गया था।

श्रीगंगानगर का लक्ष्य 5.15 लाख मीट्रिक टन

  • श्रीगंगानगर जिले के लिए इस बार 5.15 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है, जो पिछले साल के 6 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य से कम है। पिछले वर्ष गेहूं की खरीद 4.78 लाख मीट्रिक टन की गई थी, जबकि हनुमानगढ़ जिले के लिए इस वर्ष 5.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 5.82 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।

गेहूं खरीद में ऑनलाइन एसएमएस की सुविधा

  • भारतीय खाद्य निगम के अनुसार इस बार गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसानों को ऑनलाइन एसएमएस सुविधा दी जाएगी। इस पहल के माध्यम से, किसानों को जानकारी मिलेगी कि उन्हें कितना गेहूं किस तिथि को लेकर बाजार में लाना है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद इसी आधार पर होगी। श्रीगंगानगर मंडल में कुल 99 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 50 केंद्र श्रीगंगानगर और 49 केंद्र हनुमानगढ़ में बनाया गया है।

श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं खरीद का गणित

-मंडल में गेहूं खरीद का लक्ष्य:11.15 लाख मीट्रिक टन
-मंडल में गेहूं खरीद केंद्र बनाए: 99
  • -मंडल में किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया: 11 हजार
  • एमएसपी मूल्य और बोनस
  • -गेहूं का एमएसपी मूल्य: 2425 रु
  • -गेहूं पर बोसन प्रति क्विंटल: 125 रु
  • -प्रति क्विंटल गेहूं का भुगतान: 2550 रु

साक्षात्कार: चौधरी अभिरीत क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक, एफसीआई,श्रीगंगानगर

  • प्रश्न 1:श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं की एमएसपी पर खरीद की क्या तैयारियां की गई हैं ?
  • जवाब: श्रीगंगानगर मंडल में गेहूं की खरीद के लिए सभी आवश्यक तैयारियां चल रही हैं। मंडी स्तर पर गेहूं का उठाव,बोरी की भराई एवं सिलाई,और भंडारण के लिए गोदामों की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। किसानों को एमएसपी पर गेहूं बेचने में किसी तरह की समस्या न आए, इसके लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं।
  • प्रश्न 2: किसानों को गेहूं की खरीद के बाद भुगतान प्रक्रिया क्या रहेगी ?
  • जवाब: गेहूं की खरीद होने के 48 घंटे के भीतर किसानों के खातों में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। इस वर्ष गेहूं की एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जिसमें राज्य सरकार 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी देगी। इस प्रकार,किसानों को कुल 2550 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे।

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर में गेहूं की खरीद 10 मार्च से,14 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो