पटवारी की लापरवाही: रबी में सरसों की फसल की जगह गिरदावरी में रकब्बा खाली दिखाया
-किसानों का आरोप एमएसपी पर सरसों बेचान में अब आ रही दिक्कत


- श्रीगंगानगर.पदमपुर तहसील क्षेत्र के जीवनदेसर गिरदावर सर्किल में पटवारी की लापरवाही का मामला किसानों के लिए मुश्किल बन रहा है। इस सर्किल के चक 29 एमएल की पटवारी कौशल्या ने चार बीघा भूमि की गिरदावरी में रकब्बा खाली दिखा दिया है,जबकि वास्तव में वहां मौके पर सरसों की फसल की बुवाई की गई थी। इस चक के किसान सुल्लतान राम और नंदराम ने जब ऑनलाइन गिरदवारी निकाली,जिसमें उनके नाम की भूमि में कोई फसल ही नहीं दिखाई गई,जबकि रकब्बा खाली दिखा रहा है।
किसान ने नायब तहसीलदार को शिकायत की
- इस पर किसान सुल्लतान राम ने जब हल्का पटवारी से इस विषय को लेकर बात की,तो उन्हें संतोषजनक जबाव तक नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने बींझबायला के नायब तहसीलदार से मिलकर शिकायत की। सुल्लतान राम का आरोप है कि घर बैठकर गिरदावरी करने की बजाय पटवारी को मौके पर जाकर वास्तविकता की जांच करनी चाहिए थी। ऐसे में किसान एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर सरसों की फसल को बेचान करने में परेशानी आ रही है।
यह है मामला
- चक 29 एमएल के मुरब्बा नंबर 23 के किला नंबर 22, 23 और 24 में गिरदावरी सही नहीं की गई जबकि किला नंबर 25 में भी यही स्थिति रही। साथ ही किला नंबर 18 व 19 में गिरदावरी में जौ की फसल दिखा रखी है जबकि मौके पर गेहूं की फसल है। इस कारण कारण किसानों को लगातार दिक्कत उठानी पड़ रही है। यह मामला सिर्फ सुल्लतान राम का नहीं है,बल्कि नंदराम और अन्य किसानों का भी है। किसानों को इस प्रकार की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
इनका कहना है
- जीवनदेसर हल्का पटवारी से रिपोर्ट प्राप्त कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी कि गिरदावरी में रकब्बा खाली क्यों दर्शाया गया है,ताकि किसानों को ऐसे परेशानियों का सामना न करना पड़े। यह मामला किसानों के हित में जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
- -अंकित कुमार,नायब तहसीलदार,बींझबायला,पदमपुर
Hindi News / Sri Ganganagar / पटवारी की लापरवाही: रबी में सरसों की फसल की जगह गिरदावरी में रकब्बा खाली दिखाया