scriptदी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव 22 को: चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए एसोसिएशन भवन में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे | Patrika News
श्री गंगानगर

दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव 22 को: चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए एसोसिएशन भवन में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

अध्यक्ष पद के लिए बंसल और आहुजा और कोषाध्यक्ष पद के लिए सिंगल और अरोड़ा के बीच सीधा मुकाबला

श्री गंगानगरDec 19, 2024 / 12:14 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए 22 दिसंबर को चुनाव होंगे। यह चुनाव नई धानमंडी स्थित एसोसिएशन भवन में होंगे, जहां कुल तीन मतदान बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर कुल 918 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे,जिसमें से दो बूथ पर तीन-तीन सौ मतदाता और तीसरे बूथ पर 318 मतदाता होंगे। चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एसोसिएशन भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस संबंध में सूरतगढ़ रोड पर एक होटल में हुई प्रेस वार्ता में चुनाव अधिकारी रामावतार महिपाल ने जानकारी साझा की।

कुल 918 मतदाता,तीन बूथ बनाए

  • महिपाल ने स्पष्ट किया कि अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक बूथ पर चुनाव एजेंट मौजूद रहेंगे, लेकिन उम्मीदवारों को मतदान बूथ के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं से वोट की अपील कर सकते हैं। मतदान के लिए मतदाता को अपना आइडी कार्ड दिखाना होगा। वहीं उनका कहना था कि चुनाव घोषणा से पहले 12 दिसंबर को हुई आमसभा का कोरम भी पूरा हुआ था।

अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए होंगे चुनाव

  • चुनाव अधिकारी महिपाल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए जगदीश बंसल और भूपेंद्रपाल आहुजा चुनावी मैदान में हैं, जबकि कोषाध्यक्ष के लिए सुशील कुमार सिंगल और शुभम अरोड़ा आमने-सामने हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिए दो पद, सचिव और उप सचिव सहित 13 में से 10 सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है। प्रेस वार्ता में चुनाव अधिकारी महीपाल के साथ गुरबक्श सिडाना, जयप्रकाश बेरड़ और अन्य मौजूद थे।

Hindi News / Sri Ganganagar / दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव 22 को: चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए एसोसिएशन भवन में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

ट्रेंडिंग वीडियो