ड्रेपर ने अपने दूसरे मैच प्वाइंट के साथ फिर से सर्विस तोड़ दी और खुद को करियर का तीसरा खिताब जीतने का मौका दिया। ड्रेपर ने कहा, “ मुझे लगा कि पहले सेट में मैंने ख़राब खेल दिखाया। मैंने उसकी (लेहेका की) सर्विस पर बढ़त हासिल करना शुरू की, आसान पकड़ बनाई और उसकी सर्विस के पीछे काफी दबाव बनाया। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, मुझे और अधिक सकारात्मक महसूस हुआ।”
भारत•Feb 22, 2025 / 07:14 pm•
Siddharth Rai
Hindi News / Sports / Tennis News / Qatar Open 2025: जिरी लेहेका को हराकर जैक ड्रेपर कतर ओपन के फाइनल में