शनिवार की शाम कारी के टपरियन से शाहगढ़ बगरोई गांव बरात गई थी। शामिल होने के लिए पिकअप में बारातियों को लेकर गए थे। रविवार की सुबह वापस लौटकर टपरियन हो गए थे। जहां रविवार की सुबह १० बजे के लगभग सागर रोड पठा जटऊआ के पास पिकअप पलट गया। जिसमें सवार २४ से अधिक बाराती घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एक बाद दो और फिर पूरी पांच एंबुलेंसों में घायलों को लेकर अस्पताल ले गए। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
बताया गया कि बारातियों से भरा वाहन पठा जटऊआ के पास पलट गया है। जिसमें कारी टपरियन निवासी भागम लाल पुत्र मोहनलाल कुशवाहा 30 वर्ष, जयराम पुत्र नंदू कुशवाहा 25 वर्ष, सतीश पुत्र रामपाल 32 वर्ष, आनंद पुत्र आशाराम नामदवे 26 वर्ष, सूरज पुत्र अशोक कुशवाहा 30 वर्ष, सुरेंद्र कुमार 26 वर्ष, रमेश कुशवाहा 28 वर्ष, सिरोंन निवासी जगवान कुशवाहा 42 वर्ष, भगोला कुशवाहा 38 वर्ष, जयराम कुशवाह 32 वर्ष, मोहनलाल कुशवाहा 50 वर्ष के साथ अन्य घायल हो गए है। मौजूद युवाओं ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था। टीकमगढ़ से पहुंची एंबुलेंस स्टाफ के अनिरुद्ध राजपूत, वीरेंद्र सिंह खंगार, अंकुश यादव, पायलट आरिफ खान, अशोक चढ़ार, नरेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार ने अस्पताल पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया है।
रविवार को जिस जगह बारातियों की पिक अप पलट गई थी ,उस से चंद कदमों की दूरी पर11 हजार केव्ही का लाइन सहित बिजली ट्रांसफार्मर लगा था। गनीमत रही कि पिकअप बिजली ट्रांसफार्मर की कुद ही दूरी पर हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो और अन्य वाहनों में सवारियों के साथ बारातियों को सवारियों से अधिक बैठाया जाता है। जिसके कारण हादसों का शिकार होना पड़ता है।