scriptपरीक्षा केंद्रों की मंडल प्रतिनिधि के समक्ष वितरण किए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं | Question papers and answer sheets distributed in the presence of the divisional representative of the examination centers | Patrika News
टीकमगढ़

परीक्षा केंद्रों की मंडल प्रतिनिधि के समक्ष वितरण किए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा सामग्री का हुआ वितरण टीकमगढ़.शासकीय उत्कृष्ट क्रमांक एक टीकमगढ़ में जतारा और पलेरा ब्लॉक के २० हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सामग्री वितरण की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से नियुक्त दो समन्वयक अधिकारी और कलेक्टर प्रतिनिधि ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं केंद्राध्यक्षों को सौंपी […]

टीकमगढ़Feb 23, 2025 / 11:14 am

akhilesh lodhi

बोर्ड परीक्षा सामग्री वितरण के दौरान

हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा सामग्री का हुआ वितरण

टीकमगढ़.शासकीय उत्कृष्ट क्रमांक एक टीकमगढ़ में जतारा और पलेरा ब्लॉक के २० हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सामग्री वितरण की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से नियुक्त दो समन्वयक अधिकारी और कलेक्टर प्रतिनिधि ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं केंद्राध्यक्षों को सौंपी है। शनिवार को टीकमगढ़ और बल्देवगढ़ ब्लॉक की सामग्री का वितरण किया जाएगा।

शुक्रवार की सुबह ११ बजे से जिले के जतारा और पलेरा ब्लॉक में २० बोर्ड परीक्षा केंद्र दर्ज किए गए है। इन परीक्षा केंद्रों पर बैठने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा सामग्री शांति पूर्ण तरीके से सौंपी गई है। परीक्षा सामग्री वितरण केंद्र पर पुलिस सुरक्षा रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्राध्यक्ष को जिम्मेदारी से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी गई है। बताया गया कि परीक्षा का आयोजन २४ फरवरी से किया जाएगा।

बोर्ड परीक्षा संकलन अधिकारी एवं उत्कृष्ठ प्राचार्य डॉ सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा वितरण कार्य के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल से नियुक्त समन्वयक अधिकारी बंसत साहू, आशेष प्रधान, कलेक्टर प्रतिनिधि एसके तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी आईके आठया के साथ केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष रहे।
ऐप के माध्यम से निकलेंगे प्रश्न पत्र
कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा के दिन प्रश्नपत्रों के पैकेट्स केंद्राध्यक्ष के कक्ष में न खोलकर सीधे परीक्षा कक्ष में खोले जाएंगे। प्रतिनिधि ऐप के माध्यम से थाना व केंद्र पर उपस्थित होकर थाने से प्रश्न पत्र निकलवाने व परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने का पर्यवेक्षण कार्य करेंगे। परीक्षा कार्य में संलग्न सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मोबाइल की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षा की निगरानी कंट्रोल रूम से होगी व परीक्षा की गोपनीयता को बरकरार रखने के निर्देश दिए गए है।
थाने से केंद्र तक पेपरों को कितना समय लगाए दर्ज होगा रेकॉर्ड
इस बार कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही थानों से पेपर दिए जाएंगे,जहां थाने से पेपर ले जाने की वीडियोग्राफ ी होगी तो वहीं केंद्र पर पहुंचने की वीडियोग्राफ ी भी होगी। जिसमें अक्षांश देशांश दर्ज होंगे।थाने से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कितना समय लगा, यह भी दर्ज किया जाएगा। केंद्रों पर प्रेक्षकों को सुबह 8 बजे पहुंचना होगा और परीक्षा खत्म होकर उत्तरपुस्तिकाएं सील होने तक प्रेक्षकों को रुकना होगा।

Hindi News / Tikamgarh / परीक्षा केंद्रों की मंडल प्रतिनिधि के समक्ष वितरण किए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं

ट्रेंडिंग वीडियो