शुक्रवार की सुबह ११ बजे से जिले के जतारा और पलेरा ब्लॉक में २० बोर्ड परीक्षा केंद्र दर्ज किए गए है। इन परीक्षा केंद्रों पर बैठने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा सामग्री शांति पूर्ण तरीके से सौंपी गई है। परीक्षा सामग्री वितरण केंद्र पर पुलिस सुरक्षा रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्राध्यक्ष को जिम्मेदारी से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी गई है। बताया गया कि परीक्षा का आयोजन २४ फरवरी से किया जाएगा।
बोर्ड परीक्षा संकलन अधिकारी एवं उत्कृष्ठ प्राचार्य डॉ सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा वितरण कार्य के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल से नियुक्त समन्वयक अधिकारी बंसत साहू, आशेष प्रधान, कलेक्टर प्रतिनिधि एसके तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी आईके आठया के साथ केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष रहे।
कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा के दिन प्रश्नपत्रों के पैकेट्स केंद्राध्यक्ष के कक्ष में न खोलकर सीधे परीक्षा कक्ष में खोले जाएंगे। प्रतिनिधि ऐप के माध्यम से थाना व केंद्र पर उपस्थित होकर थाने से प्रश्न पत्र निकलवाने व परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने का पर्यवेक्षण कार्य करेंगे। परीक्षा कार्य में संलग्न सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मोबाइल की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षा की निगरानी कंट्रोल रूम से होगी व परीक्षा की गोपनीयता को बरकरार रखने के निर्देश दिए गए है।
इस बार कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही थानों से पेपर दिए जाएंगे,जहां थाने से पेपर ले जाने की वीडियोग्राफ ी होगी तो वहीं केंद्र पर पहुंचने की वीडियोग्राफ ी भी होगी। जिसमें अक्षांश देशांश दर्ज होंगे।थाने से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कितना समय लगा, यह भी दर्ज किया जाएगा। केंद्रों पर प्रेक्षकों को सुबह 8 बजे पहुंचना होगा और परीक्षा खत्म होकर उत्तरपुस्तिकाएं सील होने तक प्रेक्षकों को रुकना होगा।