कक्षा १२ वीं का कक्षा का पहला हिंदी पेपर मंगलवार से शुरू होगा। परीक्षा सुबह ९ बजे से दोपहर १२ बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में छात्रों को इस ८:३० बजे पहुंचना होगा। गंभीर स्थिति में ८:४० तक छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर प्रतिनिधि सुबह ८:४५ बजे केंद्राध्यक्ष के कक्ष में बॉक्स खोलेंगे और प्रश्न पत्र के पैकेट्स सुबह ८:५५ बजे खोलेंगे।
कक्षा १२ वीं की बोर्ड परीक्षा में ९१०७ छात्र-छात्राएं ४२ परीक्षा केंद्रों में बैठकर परीक्षा देंगे। इसमें से एक शासकीय बहुउददेशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो टीकमगढ़, दूसरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक मॉडल विद्यालय टीकमगढ़ और तीसरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय टीकमगढ़ परीक्षा केंद्र को अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र घोषित किया गया है। इन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए है।
माध्यमिक शिक्ष मंडल मप्र द्वारा जारी कक्षा १२ वीं का टाइम टेबल में मंगलवार २५ फरवरी को हिन्दी, शुक्रवार २८ फरवरी को अंग्रेजी, शनिवार १ मार्च को उर्दू, मराठी, मंगलवार ४ मार्च को भौतिक शास्त्र, अर्थ शास्त्र, एनिमल हस्बैंडरी मिल्क ट्रेड पॉल्ट्रीफार्म एण्ड फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कलां इतिहास, बुधवार ५ मार्च बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज, गुरुवार ६ मार्च को ड्राइंग एं डिजाइन, शुक्रवार ७ मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एडं हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन,शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य,
शनिवार ८ मार्च बायलॉजी, सोमवार १० मार्च मनोविज्ञान, मंगलवार११ मार्च इंफॉरमेटिक प्रेक्टिसेस, बुधवार १२ मार्च संस्कृत, सोमवार १७ मार्च रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली ऑफ साइस मेथमेटिक्स यूजफू ल फार एग्रीकल्चर,ड्राइंग एण्ड पेटिंग,ग्रह प्रबंधन पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, गुरुवार २० मार्च को समाज शास्त्र, शुक्रवार २१ मार्च को एनएसक्यूएफ के सभी विषय और शारीरिक शिक्षा, शनिवार २२ मार्च को कृषि, होम साइंस, कलां समूह, बुक कीपिंग एण्ड एकांउटेंसी, सोमवार २४ मार्च को राजनीति शास्त्र और २५ मार्च को गणित विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा।
६० हायर सेकंडरी की संख्या
४२ परीक्षा केंद्र
०३ अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र कक्षा १२ वीं
९१६० कक्षा बारहवीं के कुल छात्र-छात्राओं की संख्या
८२२० कक्षा बारहवीं के नियमित छात्र-छात्राओं की संख्या
८८७ कक्षा बारहवीं के स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं की संख्या
जिले के परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को बैठाने वाली व्यवस्था को पूरा कर लिया है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा को लगाया गया है। ड्यूटी बीईओ स्तर पर लगाई गई है। परीक्षा केंद्र का अंतिम निरीक्षण किया गया है।
आरएल पारासर, जिला सांख्यकी शिक्षा विभाग टीकमगढ़।