scriptनगरपरिषद कारी में कचरा प्रसंस्करण केंद्र की जगह पहाडी के पास हो रहा डंप | Patrika News
टीकमगढ़

नगरपरिषद कारी में कचरा प्रसंस्करण केंद्र की जगह पहाडी के पास हो रहा डंप

नगर का कचरा प्रसंस्करण केंद्र

टीकमगढ़Feb 21, 2025 / 10:46 am

akhilesh lodhi

नगर का कचरा प्रसंस्करण केंद्र

नगर का कचरा प्रसंस्करण केंद्र

घरों से निकलने वाले कचरे की पॉलीथिन सेवन करने से मवेशियों की जान को खतरा

टीकमगढ़. कारी नगर से प्रतिदिन एकत्र किए जाने वाले कचरे को प्रसंस्करण केंद्र में न रखकर पहाड़ी और सडक़ किनारे डंप किया जा रहा है और वहां से कचरे का उठाव नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। जिससे कचरे की सड़ांध से रहवासियों का बुराहाल तो है ही साथ ही संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही घूम रहे मवेशियों की जान को खतरा बना हुआ है।
नगर के बलखंडी में कचरा प्रसंस्करण केंद्र बनाया गया है। उसके छांव के लिए टीन शेड़ पर भी तैयार है, लेकिन वह कई स्थानों से टूट गया है। जहां रोजाना पूरे घरों का एकत्र कर कचरा फेंका जा रहा है। एकत्र कचरे की दुर्गंध से स्थानीय रहवासियों का बुराहाल है। आलम यह है कि एक किमी दूरी तक सभी दिशाओं में कचरे की दुर्गंध रहती है। जिससे अन्य मोहल्लों के लोग भी प्रभावित हो रहे है। दुर्गंध के साथ ही इस कचरे की वजह से विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है।
मवेशियों का लगा रहता है जमावड़ा
स्थानीय लोगों की माने तो यहां लगे कचरे के ढेरों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है, कई मवेशी पॉलीथिनों का सेवन करते दिखाई दे रहे है। उनकी जान पर खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने एकत्र कचरे को प्रंस्करण केंद्र में रखने की की मांग की है। जिससे लोहा, कांच, प्लास्टिक, गीला और सूखा कचरे को अलग-अलग जगहों पर रखा जा सके।
खराब हो रहा प्रंस्करण केंद्र
कचरा प्रसंस्करण केंद्र को बनाया गया है। उसके फर टीन शेड और होदियों का निर्माण किया गया है। उसमें कचरा प्रसंस्करण केंद्र बनाया गया है। लेकिन वहां पर कचरा नहीं है। दूसरे स्थान पहाड़ी के पास ढेर लगाए जा रहे है। बारिश के कारण कचरा और अधिक दुर्गंध, वहीं मच्छर व मक्खियां भी घूमती रहती है। जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।
इनका कहना
नगर का कचरा एकत्र किया जा रहा है। उसको प्रसंस्करण केंद्र पर पहुंचाया जा रहा है। यदि उस स्थान पर कचरा नहीं पहुंच रहा है तो कचरा केंद्र पर पहुंचाया जाएगा। जिससे मवेशियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा बनी रहे।
जानकी- राजकुमार विश्वकर्मा, अध्यक्ष नगरपरिषद कारी।

Hindi News / Tikamgarh / नगरपरिषद कारी में कचरा प्रसंस्करण केंद्र की जगह पहाडी के पास हो रहा डंप

ट्रेंडिंग वीडियो