शुक्रवार की दोपहर पाली पहुंची लोकायुक्त सागर की टीम ने यहां के सरकारी स्कूल के पास पंचायत सचिव विजय मिश्रा को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस उसे स्कूल में ले गई। यहां पर उसके हाथ धुलवाए और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। लोकायुक्त डीएसपी मंजू ङ्क्षसह ने बताया कि पंचायत सचिव द्वारा हितग्राही से प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त के लिए रिश्तव की मांग की जा रही थी। इस पर परेशान होकर हितग्राही ने इसकी शिकायत सागर पहुंच कर लोकायुक्त पुलिस से की थी। पूरे मामले की जांच के बाद आज योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को ट्रेस करने की रणनीति बनाई थी।
मांग रहे थे 12 हजार शिकायतकर्ता भरत लाल राजपूत निवासी पाली ने बताया कि उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था। इसकी पहली किस्त मिलने पर उसने बेस तक का काम पूरा कर लिया था। इसके बाद दूसरी किस्त के लिए उसे परेशान किया जा रहा था। वह पिछले तीन माह से दूसरी किस्त के लिए सचिव के चक्कर काट रहा था। सचिव द्वारा इसके लिए 12 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। इसमें से वह पांच हजार रुपए पहले दे चुका था, लेकिन सचिव फिर भी तैयार नहीं थे। वहीं परेशान होकर उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। शुक्रवार को पांच सदस्यीय टीम ने ट्रेप कर विजय मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी मंजू ङ्क्षसह ने बताया कि चालान न्यायालय में पेश किया जाएगा।