Singer Kalpana Raghavendar: फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम प्लेबैक सिंगर और सॉन्ग राइटर कल्पना राघवेंद्र ने आत्महत्या की कोशिश की है। आनन-फानन में उन्हें हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। उनके फैंस भी उनकी हालत के बारे में जानना चाहते हैं। हर कोई अपनी फेवरेट सिंगर के लिए काफी परेशान हो रहे है। किसी को भी ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिरकार ऐसी क्या वजह रही होगी जिस वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया और खुद को खत्म करने की कोशिश की।
फेमस सिंगर कल्पना ने की सुुसाइड की कोशिश (Singer Kalpana Raghavendar attempts suicide)
कल्पना राघवेंद्र तेलुगू इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। उन्होंने मंगलवार को देर रात अपने घर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि कल्पना ने अपने घर पर ही सुसाइड करने की कोशिश की। सिंगर की सिक्योरिटी के मुताबिक, उनका घर दो दिनों से बंद था एक बार भी वह खुला नहीं था, जिसके बाद एसोसिएशन के लोगों ने पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सिंगर के घर का दरवाजा तोड़ा तो हर कोई हैरान रह गया। पुलिस को कल्पना बिस्तर पर बेहोशी की हालत में मिली थीं।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सिंगर की बचाई जान (Singer Kalpana Raghavendar)
पुलिस रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि सिंगर फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और ठीक है। वहीं, जब सिंगर ने सुसाइड करने की कोशिश की तब उनके पति घर पर नहीं थे वह चेन्नई में थे। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हर सवाल का जवाब ढूंढ रही है। पुलिस ये भी पता लगा रहा है कि आखिर में सिंगर से कौन मिला था किससे उन्होंने बात की थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
एआर रहमान के साथ कर चुकी हैं काम (Singer Kalpana Raghavendar News)
कल्पना ने महज 5 साल की उम्र में अपना म्यूजिक करियर शुरू किया था। साल 2010 में स्टार सिंगल मलयालम जीता था। इसके बाद उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी। उन्होंने इलैयाराजा और एआर रहमान जैसे दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है। उन्होंने 1500 से ज्यादा गाने रेकॉर्ड किए हैं। साथ ही कल्पना ‘बिग बॉस तेलुगू’ (सीजन 1) की कंटेस्टेंट भी रही हैं। 2024 में उन्होंने तेलुगू मूवी ‘केशव चंद्र रामावत’ के गाने ‘तेलंगाना तेजम’ को अपनी आवाज दी।