मुर्दाघर के बाहर आक्रोश जताते हुए हंगामा-प्रदर्शन किया। लोगों ने कलक्ट्रेट पर भी प्रदर्शन किया। थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि रूपनगर कच्ची बस्ती गरीब नवाज कॉलोनी निवासी साबिर उर्फ सोनू (26) पुत्र आजाद हुसैन की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में सामने आया कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसका चेहरा खून से लथपथ हो गया।
परिजनों ने बताया कि साबिर 29 जनवरी शाम को इसी क्षेत्र के निवासी सदाकत के साथ गया था। रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ था। परिजन तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
सोमवार को सोनियारा-लखावली के जंगल में सोप स्टोन फैक्ट्री के पास साबिर का शव मिला। शव बोरे में बांधकर फेंका गया था। सूचना पर परिजन और सुखेर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक की हत्या की सूचना पर रिश्तेदार और परिचित मुर्दाघर के बाहर जमा हो गए। परिजनों ने यहां पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। माहौल असामान्य होता देख डिप्टी कैलाशचंद्र, हाथीपोल थानाधिकारी योगेश व्यास भी पहुंचे।
संदेह के आधार पर नामजद रिपोर्ट
मृतक के पिता आजाद हुसैन ने आरोप लगाया कि बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट सुखेर थाने में 30 जनवरी को दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने आशंका जताई कि सदाकत, उसके साथी राजू खटीक और अन्य ने साबिर की हत्या की।
संदेह के आधार पर नामजद रिपोर्ट
मृतक के पिता आजाद हुसैन ने आरोप लगाया कि बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट सुखेर थाने में 30 जनवरी को दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने आशंका जताई कि सदाकत, उसके साथी राजू खटीक और अन्य ने साबिर की हत्या की।