scriptसमझाइश के बाद भी नहीं माने तो चला पीला पंजा, हटे अतिक्रमण, मार्ग हुआ चौड़ा | If they did not listen even after persuasion, then the yellow paw was used, encroachment was removed, the road was widened | Patrika News
उदयपुर

समझाइश के बाद भी नहीं माने तो चला पीला पंजा, हटे अतिक्रमण, मार्ग हुआ चौड़ा

पुलिस व नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर से शुरू

उदयपुरFeb 04, 2025 / 07:26 pm

Shubham Kadelkar

धरियावद में अतिक्रमण हटाता प्रशासन

धरियावद. नगर पालिका क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड से सलूम्बर मार्ग पर अस्पताल मार्ग के आसपास बढ़ते अतिक्रमण एवं यातायात जाम की समस्या को लेकर सोमवार को पुलिस प्रशासन फिर एक बार सख्त दिखाई दिया। जहां अतिक्रमण हटाने के बाद मार्ग चौड़ा व बड़ा दिखाई देने पर आमजन ने भी अभियान को सराहा। अतिक्रमण हटाओ टीम के अनुसार पूर्व दिनों में की गई समझाइश के बाद जिन जगहों से अतिक्रमण नहीं हटा, वहां सोमवार को उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में पालिका व पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम ने अस्पताल मार्ग के आसपास खड़े हाथ ठेला गाड़ियों, सब्जी ठेला गाड़ी सहित दुकानों के बाहर सड़क किनारे तक पसरे अतिक्रमण को हटाया। साथ ही अस्पताल मार्ग के बाहर पुराना बस स्टैंड पर खड़ी निजी वाहन बसों के द्वारा पूर्व आदेशों की अवहेलना पर प्रशासन ने वाहनों के चालान काटे। बस संचालकों को अपने वाहनों का संचालन रावला बाग नया बस स्टैंड से करने के निर्देश दिए। अवेहलना पर वाहन जब्त करने की कानूनी कार्रवाई की बात कही गई। अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाओ टीम ने अस्पताल के आगे सड़क तक पसरे केबिन गुमटियों को पीछे की ओर व्यवस्थित किया। साथ ही निर्धारित सीमा से बाहर खड़े होने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। इस दौरान उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, धरियावद थाना कमलचंद, नगरपालिका के रविन्द्र कुमार, गोविंद सिंह, गजेंद्र, गोविंद सिंह मय पुलिस बल तैनात रहा।

पंचायत समिति अस्पताल मार्ग से उठाए केबिन

अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन ने पंचायत समिति कार्यालय एवं अस्पताल के आसपास सलूम्बर मार्ग पर खड़े केबिन गुमटियों को जेसीबी की मदद से हटाया। साथ ही पंचायत समिति कार्यालय आवागमन मार्ग पर पसरे अतिक्रमण को भी समझाइश के साथ हटाने की कार्रवाई की।

निर्धारित सीमा से आगे लगे छज्जा व चद्दर हटाने की होगी कार्रवाई

अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी अस्पताल मार्ग से पंचायत समिति सलूम्बर मार्ग तक पैदल निकले। इस दौरान उन्होंने आसपास के दुकानों के निर्धारित सीमा से बाहर निकले टीनशेड व चद्दर पर नाराजगी जताते हुए संबंधित व्यापारियों व दुकानदारों से अविलंब हटाने को कहा। ऐसा नहीं होने पर मंगलवार को दुबारा प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम की चेतावनी के बाद देर शाम तक कई दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों के छज्जे व चद्दर हटा दिए।

Hindi News / Udaipur / समझाइश के बाद भी नहीं माने तो चला पीला पंजा, हटे अतिक्रमण, मार्ग हुआ चौड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो