पंचायत समिति अस्पताल मार्ग से उठाए केबिन
अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन ने पंचायत समिति कार्यालय एवं अस्पताल के आसपास सलूम्बर मार्ग पर खड़े केबिन गुमटियों को जेसीबी की मदद से हटाया। साथ ही पंचायत समिति कार्यालय आवागमन मार्ग पर पसरे अतिक्रमण को भी समझाइश के साथ हटाने की कार्रवाई की।
निर्धारित सीमा से आगे लगे छज्जा व चद्दर हटाने की होगी कार्रवाई
अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी अस्पताल मार्ग से पंचायत समिति सलूम्बर मार्ग तक पैदल निकले। इस दौरान उन्होंने आसपास के दुकानों के निर्धारित सीमा से बाहर निकले टीनशेड व चद्दर पर नाराजगी जताते हुए संबंधित व्यापारियों व दुकानदारों से अविलंब हटाने को कहा। ऐसा नहीं होने पर मंगलवार को दुबारा प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम की चेतावनी के बाद देर शाम तक कई दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों के छज्जे व चद्दर हटा दिए।