जमीन आवंटन के लिए मांगी थी सूचना
महिला थाने की घोषणा के बाद पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देशन में पुलिस आवासन जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शीला फोगावट ने 13 अगस्त तथा आवासन जयपुर के पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने नवीन जिले के सभी पुलिस अधीक्षक को 5 सितंबर को आदेश जारी किए। जिसमें नवीन भवन के लिए जमीन आवंटन को लेकर सूचना मांगी गई। इसके बाद 20 सितंबर को पुलिस आवासन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर कुमार बुटोलिया ने जमीन आवंटन संबंधित सूचना मांगी। महिला थाने के नवीन भवन निर्माण को लेकर तीन बीघा जमीन आवंटन करवाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सलूम्बर राजेश कुमार यादव के निर्देशन में जिला कलक्टर कार्यालय को आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर पत्र लिखा गया। जिस पर राजस्व विभाग ने जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी तथा वर्तमान में महिला थाना जमीन आवंटन प्रक्रियाधीन है।
संचालन को लेकर पुलिस हेडक्वार्टर से मिले निर्देश
पुलिस महानिदेशक कार्यालय जयपुर से 20 सितंबर को नवीन गठित 12 जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक को महिला पुलिस थाना को लेकर नवीन पदों एवं संसाधनों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इन महिला पुलिस थानों के पदों एवं संसाधनों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए महिला थानों के संचालन के लिए भवन व्यवस्था को लेकर बताया गया कि महिला पुलिस थाना उस जगह जहां राजकीय भवन उपलब्ध हो, में प्रारम्भ किया जाए। राजकीय भवन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भूमि आवंटित करवाकर भवन निर्माण के लिए सक्षम स्तर से स्वीकृत स्टेटमेंट के लिए प्रत्येक महिला थाने के लिए राशि 325 लाख तक की सहमति दी। भवन निर्माण पूर्ण होकर उपलब्ध होने तक सार्वजनिक निर्माण विभाग की दरों पर किराये पर भवन लिया जाए।
अस्थायी भवन का भी हो चुका चयन
महिला पुलिस थाना सलूम्बर के शुभारंभ को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने तैयारी पूर्ण कर ली है तथा अस्थायी रूप से भवन का भी चयन कर लिया है। लेकिन राजस्थान सरकार के पुलिस हेड क्वार्टर से अधिसूचना का इंतजार किया जा रहा है। अधिसूचना जारी होने के बाद सलूम्बर में महिला पुलिस थाने का शुभारंभ हो पाएगा। इनका कहना है… महिला पुलिस थाने को लेकर पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण रूप से तैयारियां की जा चुकी है। अधिसूचना जारी होते ही महिला पुलिस थाने का शुभारंभ हो जाएगा। -राजेश कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, सलूम्बर
महिला पुलिस थाने के नवीन भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटन को लेकर राजस्व विभाग द्वारा तीन बीघा जमीन आवंटन प्रक्रियाधीन है। -डॉ. मयूर शर्मा, तहसीलदार, सलूम्बर