जानकारी के अनुसार प्रद्युम्न खराड़ी (23) रविवार सुबह एसयूवी कार लेकर निचला थला से कोटड़ा किसी काम के लिए जा रहे थे। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर एसयूवी अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। हादसे में प्रद्युम्न के सीने और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही कोटड़ा सीआई रामरूप मीणा भी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद प्रद्युम्न को कोटड़ा सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका मल्टी स्पेशलिटी विंग में उपचार जारी है।
वहीं एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि उनके सीने में अंदरूनी चोट लगी है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में लगी है। केबिनेट मंत्री के पुत्र के गंभीर घायल होने की सूचना मिलते ही भाजपा के पदाधिकारियों सहित आमजन और कार्यकर्ता हाल चाल जानने उदयपुर एमबी हॉस्पिटल पहुंचे।