scriptRajasthan Govt Job: बजट से पहले भजनलाल सरकार का एक और तोहफा, चिकित्सकोंं के पदों पर फिर बढ़ोतरी | Rajasthan Govt Job: Another gift from Bhajanlal government before the budget, the number of doctors' posts increased again in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Govt Job: बजट से पहले भजनलाल सरकार का एक और तोहफा, चिकित्सकोंं के पदों पर फिर बढ़ोतरी

Medical Officer Recruitment : भजनलाल सरकार का युवा चिकित्सकों को एक और तोहफा दिया गया है। मेडिकल ऑफिसर के पदों में एक बार फिर से बढोत्तरी की गई है। इस बार सरकार ने 220 पद बढाए गए हैं।

जयपुरFeb 18, 2025 / 11:50 am

rajesh dixit

Rajasthan CM Bhajan Lal said it is Responsibility of All of us to Promote Hindi
जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बजट से एक दिन पहले राजस्थान में चिकित्सकों के पदों पर एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा चार अप्रेल को होगी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। राजस्थान में 19 फरवरी को राज्य बजट घोषित किया जाएगा।
भजनलाल सरकार का युवा चिकित्सकों को एक और तोहफा दिया गया है। मेडिकल ऑफिसर के पदों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। इस बार सरकार ने 220 पद बढाए गए हैं। फिलहाल 1480 पदों पर प्रक्रिया जारी है। नए पद और बढऩे से यह संख्या अब 1700 तक हो गई है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान : प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, अब बदल जाएगा परीक्षा पैटर्न, जेल प्रहरी परीक्षा से नई व्यवस्था


नोडल एजेंसी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने पद बढाने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आपको यह भी बता दें कि पहले 1220 पदों पर भर्ती होनी थी। चिकित्सा विभाग ने दो चरणों में पद बढाए हैं।
चिकित्सों के खाली पदों को देखते हुए पदों पर बढाने की मांग पिछले लम्बे समय से चल रही थी। ऐसे में यह बढ़ोतरी काफी हद तक राहत देगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Govt Job: बजट से पहले भजनलाल सरकार का एक और तोहफा, चिकित्सकोंं के पदों पर फिर बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो