scriptदर्दनाक हादसा: चारे में आग लगने से तीन बच्चे झुलसे, दो भाइयों मौत, एक गंभीर घायल | two brothers died due to fire in fodder in Jhadrol udaipur | Patrika News
उदयपुर

दर्दनाक हादसा: चारे में आग लगने से तीन बच्चे झुलसे, दो भाइयों मौत, एक गंभीर घायल

उदयपुर जिले के नाई थाना क्षेत्र के पई गांव निचला फला में एक खेत के पास चारा पड़ा हुआ था। वहीं पास ही तीन बच्चे खेल रहे थे। खेलते वक्त चारे में आग लग गई, जिससे बच्चे चपेट में आ गए।

उदयपुरFeb 15, 2025 / 08:39 pm

Kamlesh Sharma

udaipur news
झाड़ोल। उदयपुर जिले के नाई थाना क्षेत्र के पई गांव निचला फला में एक खेत के पास चारा पड़ा हुआ था। वहीं पास ही तीन बच्चे खेल रहे थे। खेलते वक्त चारे में आग लग गई, जिससे बच्चे चपेट में आ गए। जिनको उदयपुर एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल है, जिसका उपचार चल रहा है।
बताया कि शनिवार शाम को करीब 3:30 बजे आशीष (6) पुत्र कैलाश, देवेंद्र (5) पुत्र कैलाश, और विशाल (7) पुत्र मांगीलाल तीनों खेल रहे थे, तभी अचानक चारे में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से तीनों गंभीर घायल हो गए।
हादसा देखकर आसपास के लोग तुरंत आग बुझाने पहुंचे। 108 से तीनों को गंभीर हालत में उदयपुर एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया। आशीष एवं देवेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

महाकुंभ से लौट रही बस में लगी आग, राजस्थान का एक युवक जिंदा जला, हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरी

वहीं विशाल पुत्र मांगीलाल की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी पर पुलिस थाना नाई के हेड कांस्टेबल ललित कुमार मौके पर पहुंचे और मौका देखा। आशीष और देवेंद्र दोनों भाई हैं। बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Udaipur / दर्दनाक हादसा: चारे में आग लगने से तीन बच्चे झुलसे, दो भाइयों मौत, एक गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो