scriptसस्ता सोना पड़ा महंगा, राजस्थान में एमपी के तीन युवकों संग 1.90 लाख की ठगी | Cheap gold proved costly, three youths from MP were duped of Rs 1.90 lakh in Rajasthan | Patrika News
उज्जैन

सस्ता सोना पड़ा महंगा, राजस्थान में एमपी के तीन युवकों संग 1.90 लाख की ठगी

MP News : लालच बुरी बला है, चाहे जितनी बार सुन लें, लेकिन लोग फंस ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन युवकों के साथ घटित हुआ। सस्ता सोना दिलाने के नाम पर तीनों के साथ 1 लाख 90 हजार की ठगी हो गई।

उज्जैनApr 23, 2025 / 10:56 am

Avantika Pandey

Cheap Glod Scam

Cheap Glod Scam

MP News : लालच बुरी बला है, चाहे जितनी बार सुन लें, लेकिन लोग फंस ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन युवकों के साथ घटित हुआ। सस्ता सोना दिलाने के नाम पर तीनों के साथ 1 लाख 90 हजार की ठगी हो गई। इस ठगी में रामघाट क्षेत्र में रहने वाले युवकों के परिचित व्यक्ति को पुलिस तलाश रही है। यह परिचित ही तीनों युवकों को कार से राजस्थान के बूंदी ले गया और षड्यंत्र के तहत ठगी करवाई।

6 ग्राम के बिस्किट से दिया था लालच

नालिया बाखल क्षेत्र में रहने वाले फेजान खान, फराज खान और अजान ने कोतवाली थाना में शिकायत की है कि उन्हें अब्दुल्ला निवासी रामघाट मौलाना मौज के सामने जो कि पिछले 1 साल से उनका परिचय है ने सस्ता सोना(Cheap Glod Scam) दिलाने का झांसा दिया और शुरुआत में कुछ रुपए लेकर 6 ग्राम सोने का बिस्कुट दिया था।

पुलिस जांच में जुटी

बाद में वह तीनों को सोना दिलाने(Cheap Glod Scam) के लिए बूंदी राजस्थान के पास ले गया और वहां 60 ग्राम सोने के बदले 1.90 लाख ले लिए। इसी दौरान कुछ खाकी वर्दी धारियों की दबिश डलवा मौके से तुरंत भगा भी दिया। उज्जैन आने के बाद सुनार से चेक करवाया तो पता चला की यह बिस्किट पीतल का है। इसके बाद भी उन्हें विश्वास नहीं हुआ तो दूसरे ज्वैलर्स के पास लेकर पहुंचे इस बीच परिचित फरार हो गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि परिचित व्यक्ति जो बूंदी के पास किसी गांव में लेकर गया था उसकी तलाश कर रहे हैं। फिलहाल शिकायती आवेदन लिया है, जांच की जा रही है।

Hindi News / Ujjain / सस्ता सोना पड़ा महंगा, राजस्थान में एमपी के तीन युवकों संग 1.90 लाख की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो