scriptमहिला वकील ने अपनी ही बेटी के साथ किया कांड, पुलिस के भी उड़े होश | Female lawyer Fake kidnapping conspiracy for her daughter love marriage | Patrika News
उज्जैन

महिला वकील ने अपनी ही बेटी के साथ किया कांड, पुलिस के भी उड़े होश

Fake Kidnapping : महिला वकील ने बेटी का प्रेम विवाह रुकवाने के लिए अपहरण की ऐसी कहानी रची कि पुलिस भी चकरा गई। जानिए अपहरण की साजिश का पूरा मामला …

उज्जैनDec 09, 2024 / 09:14 am

Avantika Pandey

Female lawyer Fake kidnapping conspiracy
Fake Kidnapping : महिला वकील ने बेटी का प्रेम विवाह रुकवाने के लिए अपहरण की ऐसी कहानी रची कि पुलिस भी चकरा गई। एसपी से रेलवे पुलिस के अफसरों तक फोन गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस तत्काल युवती को ढूंढ़ने में जुट गई। थाने से एक टी झाबुआ रवाना की गई। अंत में सामने आया कि बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर मां ने ही अपनी बेटी के अपहरण की साजिश रच डाली।
ये भी पढें – एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 15 IAS अफसर

इस घटना से अभिभाषक संघ में भी खलबली मच गई। संघ ने तो पुलिस पर दबाव बनाने के लिए प्रदेश भर के वकीलों के प्रदर्शन की बात तक कर डाली। अब मामला सामने आने पर अभिभाषक संघ वकील के खिलाफ कार्रवाई(Fake Kidnapping) करने की मांग करेगा। पुलिस ने युवक के पिता निर्मल को झाबुआ से हिरासत में लिया है। निर्मल ने बताया, वकील की बेटी ही उनके बेटे से शादी करना चाहती थी। इससे ही अपहरण के झूठ का पर्दाफाश हुआ। इधर, महिला वकील के इस कृत्य से पुलिस बेवजह परेशान हुई।

अभिभाषक संघ की छवि भी खराब हुई। ऐसे में महिला वकील पर वैधानिक कार्रवाई के लिए अभिभाषक संघ नागदा सोमवार को राज्य अधिवक्ता परिषद को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगेगा।

न्यायालयीन कार्य रोकने की चेतावनी दी

महिला वकील(Fake Kidnapping) ने अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष विजय वर्मा को फोन करके बेटी के अपहरण(Crime News) की जानकारी देकर फिरौती मांगने की जानकारी दी। यहीं से बात आग की तरह फैलते हुए राज्य अधिवक्ता परिषद तक पहुंची। युवती को ढूंढने के लिए अभिभाषक संघ ने पुलिस पर दबाव बनाते हुए जिला, प्रदेशभर के वकीलों द्वारा प्रदर्शन करते हुए न्यायालयीन कार्य रोकने की चेतावनी दी गई। इसी बीच एसपी से लेकर रेल पुलिस के वरिष्ठ अफसरों तक के पास कॉल गए। जिससे हरकत में आई नागदा पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू की।

झाबुआ से प्रेमी के पिता को हिरासत में लिया

टीआई अमृतलाल गवरी ने एसआई जितेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में टीम झाबुआ रवाना की। वहां से पुलिस प्रेमी युवक(Fake Kidnapping) नयन के पिता निर्मल को हिरासत में लिया। निर्मल ने युवक-युवती की कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को दी। निर्मल ने पुलिस को बताया कि 8 दिन पहले महिला वकील और उसका पति झकनावदा आए थे। उन्होंने बेटी के इस प्रेम-प्रसंग को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की थी। मगर महिला वकील की बेटी, उनके बेटे से ही शादी करना चाहती थी। निर्मल के इस बयान से महिला वकील की इस झूठी साजिश का पर्दाफाश हुआ। मामले में महिला अभिभाषक का पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

घर आवाजाही बढ़ने से हुआ प्रेम-प्रसंग

इस केस में सबसे बड़ा सवाल यही है कि महिला वकील की बेटी और युवक नयन की मुलाकात हुई कैसे? इस पर एक वकील ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि महिला वकील पहले झकनावदा में ही रहती थी, दो साल पहले ही वह नागदा में शिफ्ट हुई हैं। इधर, युवती का प्रेमी संस्कार उर्फ नयन भी झकनावदा का रहने वाला है। उसके खिलाफ उन्हेल की एक युवती ने विवाह शून्य करने का दावा लगा रखा था। उसी सिलसिले में युवक नागदा में पेशी पर आता रहता था।
कोर्ट परिसर में आने के दौरान नयन की मुलाकात महिला वकील से हुई। बातचीत में एक ही नगर का रहना सामने आने पर महिला वकील और नयन के बीच मेलजोल बढ़ गया। धीरे-धीरे नयन, महिला वकील के घर आने-जाने लगा। यहीं नयन और महिला वकील की बेटी में मुलाकात हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गई।

Hindi News / Ujjain / महिला वकील ने अपनी ही बेटी के साथ किया कांड, पुलिस के भी उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो