ये है मामला
डॉ. सनवर पटेल ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए विभिन्न मीडिया चैनलों पर अपनी राय रखी थी। उनके इस कदम के बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जाने लगीं। धमकियां इतनी गंभीर हो गईं कि उन्होंने उज्जैन के महाकाल थाना में शिकायत दर्ज कराई। डॉ.पटेल के बेटे राहत पटेल को भी धमकियों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनके रामलीला मंचन की पुरानी तस्वीरें और वीडियो साझा कर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। यह भी पढ़े – एमपी में वाहन रजिस्ट्रेशन में 50% छूट का प्रस्ताव, कैबिनेट में फैसले के बाद जारी होगी अधिसूचना पुलिस कार्रवाई
महाकाल थाना पुलिस ने डॉ. पटेल की शिकायत के आधार पर 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये आरोपी उज्जैन, इंदौर और रतलाम जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि साइबर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
यह भी पढ़े – ठंड में अपने ऊनी कपड़ों का कैसे रखें ध्यान, तरीके है काफी आसान डॉ. पटेल का बयान
डॉ. पटेल ने कहा, “मैंने हमेशा राष्ट्रहित और समाज के कल्याण के लिए काम किया है। वक्फ संशोधन विधेयक से वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और अवैध कब्जों पर रोक लगेगी। कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा और वे मुझे और मेरे परिवार को धमका रहे हैं। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।”