Mahakal Temple: 8 दिन तक बंद रहेगी भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग
Mahakal Temple: दिसंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर 2 जनवरी तक बंद रहेगी भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग, नए साल पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर…।
Mahakal Temple: मध्यप्रदेश के उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर (Mahakal Temple ujjain) की भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग (Bhasma Aarti online booking) से जुड़ी जरूरी खबर है। अगर आप नए साल की शुरूआत या उससे कुछ दिन पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेना चाहते हैं और भस्म आरती में शामिल होना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना जरूरी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि नए साल से कुछ दिन पहले बाबा महाकाल की भस्म आरती की दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है।
महाकाल मंदिर में रोजाना सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती की दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। 26 दिसंबर से 2 जनवरी यानी 8 दिनों के लिए ये बदलाव किया जा रहा है और इन 8 दिनों में भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। ऐसे में जो भी भक्त इन दिनों में महाकाल की भस्म आरती में शामिल होना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन बुकिंग करानी होगी।
महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि हर साल नववर्ष के समय भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ जाती है। इसे देखते हुए प्रतिवर्ष नववर्ष के समय भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी जाती है। इस वर्ष भी 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पाएगी। इस अवधि में सभी श्रद्धालुओं को भस्म आरती के दर्शन करने के लिए ऑफलाइन परमिशन लेनी होगी।
वर्तमान में ऑनलाइन बुकिंग के जरिए एक दिन में लगभग 1400 श्रद्धालु भस्म आरती के दर्शन करते हैं, जबकि ऑफलाइन व्यवस्था में केवल 300 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाते हैं। लेकिन, इन 8 दिनों में ऑनलाइन बुकिंग बंद कर एक दिन में 1700 श्रद्धालुओं को ऑफलाइन व्यवस्था के तहत दर्शन करवाए जाएंगे।