scriptहाईप्रोफाइल पिता ने की बेटे की हत्या, हिरासत में भी किया हंगामा, जानिए कैसी गुजरी रात | Ghattiya MLA Satish Malviya's brother Mangal Singh created a ruckus even in custody | Patrika News
उज्जैन

हाईप्रोफाइल पिता ने की बेटे की हत्या, हिरासत में भी किया हंगामा, जानिए कैसी गुजरी रात

Ghattiya MLA Satish Malviya’s brother Mangal Singh news गुस्साए पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, पुलिस की हिरासत में भी खासा हंगामा किया।

उज्जैनFeb 05, 2025 / 07:09 pm

deepak deewan

Ghattiya MLA Satish Malviya's brother Mangal Singh created a ruckus even in custody

Ghattiya MLA Satish Malviya’s brother Mangal Singh created a ruckus even in custody

मध्यप्रदेश में हत्या का एक हाईप्रोफाइल मामला हुआ है। पैसों के हिसाब किताब को लेकर गुस्साए पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, पुलिस की हिरासत में भी खासा हंगामा किया। उज्जैन के घटि्टया से बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल सिंह के चेहरे पर बेटे की हत्या का जरा मलाल नजर नहीं आया। हालांकि वह पूरी रात सो नहीं पाया। उसकी तबियत भी बिगड़ती रही। पुलिस ने मेडिकल करा मंगलसिंह को कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद उसे तराना जेल भेज दिया गया।
उज्जैन के ग्राम सुंचाई में सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने बेटे की हत्या के आरोपी मंगल सिंह मालवीय को कोर्ट में पेश करने से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ौन पर मेडिकल कराया था। मेडिकल के बाद आरोपी को पुलिस तराना न्यायालय लेकर पहुंची, जहां न्यायाधीश ने उसे तराना जेल भेजने के आदेश दिए।
माकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार को सुंचाई में हुई घटना के बाद आरोपी को हिरासत में लेने के बाद तत्काल रूपाखेड़ी चौकी भेजा था। मृतक के अंतिम संस्कार के बाद आरोपी को माकड़ौन थाने लाया गया।
यह भी पढ़ें: एमपी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध, पूर्व मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र

इस दौरान आरोपी मंगलसिंह को दो बार घबराहट हुई। इसके बाद मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपी पूरी रात सो नहीं पाया तथा हिरासत में हंगामा करता रहा। मंगलवार सुबह मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को तराना दे जेल भेजा गया है।
ठसक नहीं हुई कम
मंगलसिंह का गांव में इस कदर आंतक है कि बेटे को गोली मारने के बाद 1 घंटे तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दे पाया। पुलिस हिरासत में उसकी ठसक कम नहीं हुई। आरोपी को जब पुलिस थाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ौन ले जाया जा रहा था, तब वह बिना किसी ग्लानि के चल रहा था। परीक्षण होने के बाद बाहर आते ही पुलिस वालों को धमकाता भी दिखा।
आरोपी का बार-बार बढ़ रहा ब्लड प्रेशर
सूत्रों का कहना है, पुलिस हिरासत में आरोपी का ब्लड प्रेशर बार-बार कम-ज्यादा हो रहा था। वह अजीब सी हरकतें कर रहा था, चिल्ला रहा था। पुलिस ने दो बार आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने उसको दिलासा देते हुए कहा कि तेरे बेटे का इलाज चल रहा है। सुबह तेरी जमानत हो जाएगी। इसके बाद आरोपी मंगल सामान्य हुआ।

Hindi News / Ujjain / हाईप्रोफाइल पिता ने की बेटे की हत्या, हिरासत में भी किया हंगामा, जानिए कैसी गुजरी रात

ट्रेंडिंग वीडियो