scriptनियमों की अवहेलना कर कार्यपालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता के पद पर किया पदस्थ | Patrika News
उमरिया

नियमों की अवहेलना कर कार्यपालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता के पद पर किया पदस्थ

प्रबंध संचालक के आदेश पर रोक लगाने संघ ने सौंपा ज्ञापन

उमरियाMay 22, 2025 / 03:44 pm

Ayazuddin Siddiqui

प्रबंध संचालक के आदेश पर रोक लगाने संघ ने सौंपा ज्ञापन

प्रबंध संचालक के आदेश पर रोक लगाने संघ ने सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने 13 मई 2025 के कार्यपालन अभियंता से अधीक्षण अभियंता के करंट चार्ज के लिए पारित आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करने और 1 जनवरी 2020 की कार्यपालन अभियंता की ग्रेडेशन लिस्ट के आधार पर कार्यपालन अभियंता से अधीक्षण अभियंता के करंट चार्ज के संशोधित आदेश पारित करने के लिए आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के सदस्यों द्वारा प्रबंध संचालक सहित अन्य शासकीय विभागों के नाम से संबोधित ज्ञापन मुख्य अभियंता उत्पादन संजय गांधी ताप विद्युत गृह को सौंपा है। जबलपुर 13 मई 2025 तत्काल रद्द कर अभियंताओं के साथ हो रहे अन्याय पर रोक लगाने की मांग की है। बताया गया आदेश के तहत मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता (चालू प्रभार) के पद पर पदस्थ किया गया है जो पूर्णत कंपनी नियम एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के विरुद्ध है।

पारित आदेश में कंपनी कैडर के नियमित कार्यपालन अभियंता की 1 जनवरी 2020 की वरिष्ठता सूची का कोई ध्यान नहीं रखा गया है जो कि कंपनी की प्रशासनिक व्यवस्था के नाम पर और तथाकथित लोगों द्वारा हाइकोर्ट में विचाराधीन केस का हवाला देकर नियमित, पात्र एवं योग्य कार्यपालन अभियंताओं के साथ घोर अन्याय है। इस संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष गणेश अहिरवार ने बताया वर्ष 2014 में आदेश 29 दिसंबंर 2014 द्वारा मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के आरक्षित वर्ग के सहायक अभियंताओं को पदोन्नति पर कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ किया गया था। वे सभी कार्यपालन अभियंता अपनी 11 वर्ष की सेवाएं पूर्ण कर चुके हैं एवं मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा नियुक्त अभियंताओं में वरिष्ठतम है। इसके बाद वर्ष 2015 में आदेश द्वारा मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के आरक्षित वर्ग के 26 सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया था जो आज दिनांक तक कार्यपालन अभियंता के पद पर 10 वर्ष की सेवाएं पूर्ण कर चुके हैं। बताया गया कि कंपनी के निर्धारित नियमों के अनुसार कार्यपालन अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर पदस्थापना/पदोन्नति के लिए 5 वर्ष की सेवाएं आवश्यक है एवं वरिष्ठता सूची के अनुसार निर्धारण किया जाना चाहिए परंतु संदर्भित आदेश में इन सभी नियमों की अवहेलना की गई है जिससे वरिष्ठ कार्यपालन अभियंताओं के साथ अन्याय हो रहा है।

आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करके नियमित कार्यपालन अभियंताओं की दिनांक 1 जनवरी 2020 की ग्रेडेशन लिस्ट के अनुसार कार्यपालन अभियंता से अधीक्षण अभियंता के करंट चार्ज के संशोधित आदेश पारित किया जाए। समस्या का समाधान न होने पर संघ, हाई कोर्ट, अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति आयोग की शरण लेने के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी। ज्ञापन देते समय सुरजन सिंह, सुनील भोयर, गणेश अहिरवार, जेजी बनसोड़, धर्मराज बघेल सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / नियमों की अवहेलना कर कार्यपालन अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता के पद पर किया पदस्थ

ट्रेंडिंग वीडियो