लोग हाथों में तिरंगा लेकर जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती स्टेशन चौराहा से निकले। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्थानीय गांधी चौक पहुंची। इस दौरान भारत माता के जयकारे गूंजते रहे। नेताओं ने देश है पुकारता पुकारती मां भारती के गीत और पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने करीब 100 आतंकवादियों और उनके कई ठिकानों को मिसाइल से हमला कर ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना पराक्रम से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि भारत की जांबाज सेना ने पाकिस्तान सेना के छक्के छुड़ा दिए। पाकिस्तान के द्वारा भारत पर जो मिसाइल और ड्रोन छोड़े गए थे उन्हें भारतीय सेना ने आकाश में ही ध्वस्त कर दिया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने जिस तरह लिया है उसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि हम सभी को अपने देश प्रति प्रेम होना चाहिए और इस तरह की हरकतों का मुहतोड़ जवाब देना चाहिए। जिससे फिर दोबारा ऐसी हरकत न की जाए।