scriptबाइक और कार के माध्यम से हाइवे किनारे संचालित ढाबों में पहुंचाई जा रही शराब | Patrika News
उमरिया

बाइक और कार के माध्यम से हाइवे किनारे संचालित ढाबों में पहुंचाई जा रही शराब

संचालित की जा रही अवैध पैकारी

उमरियाMay 15, 2025 / 04:09 pm

Ayazuddin Siddiqui

संचालित की जा रही अवैध पैकारी

संचालित की जा रही अवैध पैकारी

पाली नगर एवं आसपास के लगे क्षेत्र इन दिनों अपराध एवं विवादों का गढ़ बनते नजर आ रहे हैं जिसका कारण अवैध शराब है। शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। खुलेआम बाइक और कार के माध्यम से शराब पहुंचाई जा रही है। हाइवे के किनारे होटल एवं ढाबों में खुलेआम शराब बेची जा रही।

बैठाकर भी शराब पिलाई जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पाली स्थित दफाई में रोड से लगे होटल, बस स्टैंड के होटल, रामपुर शराब दुकान के बगल से बना अवैध अहाता, बाई पास के किनारे, घुनघुटी के ढाबों, मालियागुड़ा मार्केट, बजरंग मोहल्ला, मंगठार बस्ती, नया मंगठार, कुरकूचा, निवासी टोला, सुंदर दादर, तिवनी क्षेत्र इन दिनों शराब की अवैध बिक्री के केंद्र बने हुए हैं। देशी एवं विदेशी मदिरा सहज ही उपलब्ध हो रही है और यह सब खुलेआम चल रहा है। इससे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल बिगड़ रहा है। आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। मंगठार बस्ती में शराब के नशे में परियोजना में कार्यरत श्रमिक ड्यूटी में और ड्यूटी के बाद उत्पात मचाते नजर आ जाते है।
कुछ दिन पूर्व पाली में कार्रवाई की गई थी। जैसी जानकारी प्राप्त होगी कार्रवाई की जाएगी।
दिनकर तिवारी, आबकारी इंस्पेक्टर पाली

Hindi News / Umaria / बाइक और कार के माध्यम से हाइवे किनारे संचालित ढाबों में पहुंचाई जा रही शराब

ट्रेंडिंग वीडियो