scriptअफवाहों से रहें दूर, सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई | Patrika News
उमरिया

अफवाहों से रहें दूर, सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई

जिले के नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में कलेक्टर सभागार में हुई बैठक

उमरियाMay 12, 2025 / 04:02 pm

Ayazuddin Siddiqui

जिले के नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में कलेक्टर सभागार में हुई बैठक

जिले के नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में कलेक्टर सभागार में हुई बैठक

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में बैठक हुई। कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसी कोई भी भ्रामक एवं अपुष्ट सूचनाएं, पोस्ट, वीडियो, रील्स को अपलोड एवं फारवर्ड नहीं करें। यदि जांच के दौरान ऐसा करना पाया जाता है तो भारतीय न्याय संहिता एवं अन्य सुसंगत अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता में भय का वातावरण पैदा नहीं हो, उन्हें यह संदेश दिया जाए कि हम हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। थाना स्तर पर आसामाजिक तत्वों की सूची तैयार करें।

जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07653-222988 है। इसी तरह अनुभाग स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। जिला एवं ग्रामीण स्तर पर स्थित अस्पतालो में डाक्टरों की उपलब्धता , दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा ब्लड डोनेशन करने वाले व्यक्तियों की भी सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल की उपलब्धता तथा पीडीएस की दुकानों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिले के सेंसटिव प्वाइंट का निरीक्षण किया जाए। होटलो, ढाबों, रिसोर्ट में बाहर से आकर रूकने वाले नागरिकों की पहचान सुनिश्चित की जाए। संदिग्ध प्रतीत होने पर कार्रवाई की जाए। नगरीय क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में फायर बिग्रेड की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता बनी रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिले में विस्फोटक सामग्री बेचने एवं बनाने वाली दुकानों के लाइसेंस का अवलोकन किया जाए तथा सूची बनाई जाए। निर्धारित मापदंड के अनुसार विस्फोटक की दुकान संचालित नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। प्रायवेट ड्रोन यदि बिना परमिशन के उड़ रहा है तो उस पर विधिसंगत कार्रवाई की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा की जाए।

Hindi News / Umaria / अफवाहों से रहें दूर, सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो