ग्राम पंचायत मलियागुड़ा अंतर्गत नल जल योजना का कार्य रीवा के ठेकेदार को दिया गया था जिसके तहत उन्हें घर घर पानी के कनेक्शन सभी बस्तियों में किए जाने थे लेकिन ठेकेदार जल्दबाजी में टंकी का निर्माण करते हुए आसपास के क्षेत्रों में कनेक्शन कर पानी चालू कर गायब हो गया। 15 दिनों से पानी पूरी तरह से बंद है। देखने में आया है कि ज्यादातर बस्तियों में ठेकेदार द्वारा कनेक्शन ही नहीं किया गया है और कई जगह ऐसी हैं जहां पाइप तो बिछा दी गई लेकिन वहां पानी का कनेक्शन नहीं किया गया, मलियागुड़ा पुरानी बस्ती में पानी की सप्लाई चालू तो की गई लेकिन वहां कई जगहों से पानी की पाइप और टोंटी टूटी हुई हैं जिसकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है।
पंचायत को नहीं किया गया हैंड ओवर
इस संबंध में सरपंच से बात की गई तो बताया गया कि नल जल योजना तहत क्या काम किया गया या चल रहा है अभी तक उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ठेकेदार द्वारा न तो कार्य की कोई जानकारी दी जा रही और न ही अभी तक हैंड ओवर किया गया है। कई बस्तियों में काम अधूरा पड़ा है। कार्य पूर्ण होने के बाद ही पंचायत द्वारा हैंड ओवर लिया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी ई ओ को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत करवाया गया है।
यहां अधूरा पड़ा काम
नायक मोहल्ला, पंडित मोहल्ला में पाइप लाइन बिछाई गई लेकिन कनेक्शन नहीं किया गया, भट्टी मोहल्ला में अधूरी लाइन बिछा कर छोड़ दी गई, छिरछिरा मोहल्ला, शॉपिंग सेंटर, गुप्ता मोहल्ला में अभी तक पाइप लाइन ही नहीं बिछाई गई एवं इंद्रा आवास मोहल्ले में कई घरों में कनेक्शन अधूरे छोड़ दिए गए।