scriptसम्पत्ति कर में अब नहीं होगी वृद्धि, परिषद ने प्रस्ताव को कर दिया खारिज | Patrika News
उमरिया

सम्पत्ति कर में अब नहीं होगी वृद्धि, परिषद ने प्रस्ताव को कर दिया खारिज

नगर पालिका का वित्तीय बजट पेश, सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित

उमरियाApr 09, 2025 / 04:55 pm

Ayazuddin Siddiqui

नगर पालिका का वित्तीय बजट पेश, सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित

नगर पालिका का वित्तीय बजट पेश, सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित

नगर पालिका परिषद की विशेष बैठक अध्यक्ष रश्मि सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया गया। नए बजट में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया ताकि नागरिकों पर किसी तरह का बोझ न पड़े। गौरतलब है कि परिषद की बैठक मे सीएमओ ने शासन के निर्देशानुसार जल कर एवं संपति कर में वृद्धि का प्रस्ताव पेश किया था जिसे परिषद ने खारिज कर दिया। बताया गया कि इस दौरान विकास को लेकर समूची परिषद एक मतेन नजर आई। बैठक में नगर के घंघरी से न्यू बस स्टैंड तक स्ट्रीट लाइट, अग्रसेन चौक से घंघरी नाका तक सडक़ चौड़ीकरण, खलेसर नाका के पास वन विभाग तथा निकाय द्वारा संयुक्त रूप से बनाये जाने वाले नगर वन, पुराने बस स्टैंड एवं न्यू बस स्टैंड पर निर्मित दुकानों पर प्रथम तल दुकान निर्माण किए जाने सहित विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए।

सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई विदाई


परिषद ने सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रति उनकी सेवा के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भावपूर्ण विदाई दी। इनमें सेवानिवृत्त राममिलन शुक्ला को अध्यक्ष एवं उपाध्याय ने शॉल, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ की कामना की। परिषद की बैठक में अध्यक्ष रश्मि सिंह, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, सासंद प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, विधायक प्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गौटिया, नासिर अंसारी, रामायणवती कोल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता, लेखापाल अचला चैगुले, उपयंत्री विद्युत मानसी गुप्ता, स्थापना प्रभारी अनिल पुरी, अखिलेश सिंह, संतोष केवट आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / सम्पत्ति कर में अब नहीं होगी वृद्धि, परिषद ने प्रस्ताव को कर दिया खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो