scriptनियमों की अनदेखी कर संजय गांधी ताप विद्युत गृह में किया जा रहा बसों का संचालन | Patrika News
उमरिया

नियमों की अनदेखी कर संजय गांधी ताप विद्युत गृह में किया जा रहा बसों का संचालन

परिवहन विभाग एवं परियोजना के नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

उमरियाApr 10, 2025 / 04:37 pm

Ayazuddin Siddiqui

परिवहन विभाग एवं परियोजना के नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

परिवहन विभाग एवं परियोजना के नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

संजय गांधी ताप विद्युत गृह में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के आवागमन के लिए लगी बड़ी एवं मिनी बसों में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस वजह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। अधिकारी एवं कर्मचारियों को पावर हाउस आवागमन के लिए परियोजना द्वारा बड़ी एवं मिनी बस की व्यवस्था की गई है, लेकिन बसों के संचालन में न तो परिवहन विभाग और न ही परियोजना के नियमों का पालन किया जा रहा है। बस संचालक ने ड्राइवरों को किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए हैं।

ड्राइवरों के पास वर्दी भी नहीं है। आज दिनांक तक न तो बसों का गेट पास बना है और न ही किसी ड्राइवर या कंडक्टर का। विद्युत मंडल के नियमों को देखा जाए तो बिना ई पी एफ किसी भी फर्म या ठेकेदार का बिल पास नहीं हो सकता है। बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने पीएफ प्राप्त होने से इंकार किया है। ऐसे में बस संचालक का बिल कैसे पास हो रहा है।
इस संबंध में जल्द ही परिपत्र जारी कर सभी वाहन मालिकों को गेट पास बनवाए जाने निर्देशित किया जाएगा। जिसके द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जाएगा उनके वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाएगा।
डीएस चौहान, सुरक्षा अधिकारी, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर

Hindi News / Umaria / नियमों की अनदेखी कर संजय गांधी ताप विद्युत गृह में किया जा रहा बसों का संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो