ऊर्जा मंत्री से मिलकर बताई कर्मचारियों की समस्या
अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा के साथ होगी संगठन की बैठक


अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा के साथ होगी संगठन की बैठक
प्रदेश की बिजली इकाइयों में अधिकारी कर्मचारियों की पदस्थापना, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री के साथ भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री एवं पावर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाइज ऐसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक हुई। बैठक में उच्च शिक्षा प्राप्त कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता के पद पर एवं कर्मचारियों कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्ति दिये जाने, कर्मचारियों की वेतन विसंगति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। मंत्री ने विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी को सम्पूर्ण मामला समझ कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। यह भी आश्वासित किया गया कि इस मामले पर मंत्री की अध्यक्षता में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा के साथ संगठन की बैठक होगी। बैठक में पावर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार मिश्रा, महासंघ के अध्यक्ष अशोक शुक्ला, अमरनाथ, सह संगठन सचिव शरद तिवारी, महामंत्री संदीप त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय सदस्य सारणी नरेंद्र गुर्जर उपस्थित रहे।
Hindi News / Umaria / ऊर्जा मंत्री से मिलकर बताई कर्मचारियों की समस्या