scriptपति-पत्नी के बीच खत्म हुआ मनमुटाव, राजीनामा के आधार पर 35 प्रकरणों का निराकरण | Patrika News
उमरिया

पति-पत्नी के बीच खत्म हुआ मनमुटाव, राजीनामा के आधार पर 35 प्रकरणों का निराकरण

व्यवहार न्यायालय परिसर मानपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन

उमरियाMay 13, 2025 / 04:02 pm

Ayazuddin Siddiqui

व्यवहार न्यायालय परिसर मानपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन

व्यवहार न्यायालय परिसर मानपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन

आम जन तक शुलभ न्याय पहुंचने की अवधारणा को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर मानपुर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायिक मजिस्ट्रेट अपूर्व मेहरोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सुलहकर्ता अधिवक्ता सतानंद पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद चतुर्वेदी, तहसील अधिवक्ता संघ के सचिव अनिरुद्ध मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष कुशलेंद्र कुमार तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी, नागेंद्र पटेल, भैयालाल चौधरी, अशोक वर्मा, रामसरोवर जायसवाल, बीडी प्रभाकर, मुन्नालाल चौधरी, हीरालाल, सूर्या, अजय द्विवेदी, श्रद्धा द्विवेदी, यज्ञ सिंह परिहार, शिवशरण पटेल उपस्थित रहे। आपसी राजीनामे से 35 प्रकरणों का निराकरण कराया। साथ ही एमजीसी-1/2025 से संबंधित प्रकरण रोशनी वर्मन बनाम रवि शंकर वर्मन के बीच चल रहे विवाद को वापसी सहमति के आधार पर सुलह कराकर पुन: खुशहाल दांपत्य जीवन स्थापित कराने का कार्य किया।

Hindi News / Umaria / पति-पत्नी के बीच खत्म हुआ मनमुटाव, राजीनामा के आधार पर 35 प्रकरणों का निराकरण

ट्रेंडिंग वीडियो