उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रोजगार प्राप्त करने के बाद मन लगाकर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। जिला रोजगार अधिकारी अमन दुबे ने कहा कि युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। युवक एवं युवतियां कंपनी द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में मालवा इंजीनियरिंग पीथमपुर द्वारा 21 युवाओं, प्रगतिशील बायोटेक द्वारा 6 युवाओं, जीवनधारा हेल्थकेयर द्वारा 10 युवाओं, रिलायंस निप्पोन द्वारा 15 युवाओं तथा मोबाइल पे द्वारा 110 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
कंपनी के प्रतिनिधियों ने किया प्रेरित
कार्यक्रम में मोबाइल पे कंपनी से आए सुरेश ने युवाओं को मोबाइल पे के बारे बताया। रिलायंस निप्पोन कंपनी से आई भावना सिंह चौहान ने बताया कि बेरोजगार युवा अपनी योग्यतानुसार कंपनी से जुडकऱ रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह जीवनधारा हेल्थ केयर कंपनी से आये प्रकाश सिंह कुशवाहा, प्रगतिशील बायोटेक कंपनी रीवा एवं आईटीआई उमरिया के अजय सिंह, प्रमोद पटेल ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए रोजगार से संबंधित जानकारी प्रदाय की। युवाओ ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीआर गायकवाड, जिला रोजगार कार्यालय से एसके कोरी सहित युवक, युवतियां उपस्थित रहे।