Father lost his life in fight between his daughter and son-in-law उन्नाव में बेटी और दामाद के झगड़े से क्षुब्ध पिता ने अपना सर दीवाल और ई-रिक्शा पर पटक दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दामाद से झगड़ा को लेकर बेटी को समझाने के लिए आया था। लेकिन बात बनी नहीं। सीओ ने बताया कि मृतक पत्नी ने तहरीर दी है।
उन्नाव•Feb 19, 2025 / 06:03 pm•
Narendra Awasthi
Hindi News / Unnao / दामाद से झगड़ा, बेटी को समझाने गये पिता ने सर पटक दी जान, सीओ बोले- मृतक शराब के नशे में था