scriptसोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल: क्षुब्ध किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, दो युवक गिरफ्तार | Obscene photo viral on social media: teenager takes horrific step, two youths arrested | Patrika News
उन्नाव

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल: क्षुब्ध किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, दो युवक गिरफ्तार

Obscene photo viral on social media, teenager takes horrific step, उन्नाव में अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने से क्षुब्ध युवती ने फांसी के फंदे पर लटक जान दे दी। मृतक परिजन की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

उन्नावFeb 20, 2025 / 05:47 pm

Narendra Awasthi

Obscene photo viral on social media, teenager takes horrific step उन्नाव में नीम के पेड़ से लटक युवती ने अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना को लेकर लोगों में नाराजगी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ युवती की अश्लील फोटो वायरल करने के संबंध में तहरीर दी है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला मौरावां थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

“डीएम हो तो कानपुर जैसे वरना…” जो काम 7 सालों में नहीं हुआ वह 10 मिनट में हो गया

मौरावां थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती ने घर से कुछ दूर नीम के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी।‌ घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस संबंध में मृतका के परिजन में बताया कि दो लड़कों ने उनकी बेटी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। जिससे क्षुब्ध होकर उनकी बेटी ने खौफनाक कदम उठा लिया। ‌

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि मुरादाबाद थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मौरावां थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक परिजन ने थाना में तहरीर देकर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें सर्वेश पुत्र राकेश पासी और आशीष पुत्र रामाधार निवासी बाबू खेड़ा बीघापुर शामिल है। तहरीर के अनुसार पुत्री की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के कारण उनकी पुत्री ने यह कदम उठाया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ‌

Hindi News / Unnao / सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल: क्षुब्ध किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, दो युवक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो