यह भी पढ़ें
हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, शव लेने में पुलिस को 5 घंटे लगे, तीन भाई गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सांई पुर सगोढ़ा गांव में उसे समय कोहराम मच गया। जब प्रेमी युगल का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। दोनों एक ही जाति के थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रेमिका के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर लड़के के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ?
सूचना पाकर मौके पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना को सूचना मिली कि युवक-युवती ने पेड़ पर फांसी लगा लिया है। जांच करने के दौरान पाया गया कि दोनों बच्चे प्रेमी प्रेमिका थे। परिजन की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का मुकदमा 18 फरवरी को दर्ज हुआ था। जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।