उत्तर प्रदेश के उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के कबरोई गांव निवासी हृदय नारायण की 19 वर्षीय बेटी उपासना बीते 10 फरवरी को प्रैक्टिकल देने के लिए कॉलेज गई थी। वह कक्षा 12 की छात्रा थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। घर वालों ने नाते रिश्तेदारी में आसपास जानकारी प्राप्त की। लेकिन कुछ भी पता नहीं। चला इस संबंध में परिजन की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। 15 फरवरी को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण में मामला दर्ज किया था।
20 फरवरी को कटा हुआ हाथ और बैग मिला
बीते 20 फरवरी को आवारा पशुओं को खदेड़ रहे ग्रामीणों को जंगल में गायब छात्र का बैग जिसमें आई कार्ड, सलवार, कुर्ता, जैकेट और जूता मिला। इस संबंध में ग्राम प्रधान अजय कुमार ने इंस्पेक्टर अश्वनी मिश्रा को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। चाचा ने बताया कि बरामद सामान गायब छात्र का है। पुलिस ने खोजबीन की तो थोड़ी दूर पर छात्र का कटा हुआ हाथ मिला। मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया सहित पुलिस टीम पहुंच गई। डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया था।
संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा
बीते 20-21 की रात औरास थाना पुलिस रात्रि ग्रस्त पर थी। वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लहरू और ताल्ही जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध वाहन को रोकने का इशारा किया। इस पर युवक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बाइक चालक को गोली लगी और वह गिर पड़ा। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया है।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?
पुलिस की पूछताछ में घायल युवक ने अपना नाम तोहिद पुत्र वारिस अली निवासी गोढ़वा समद थाना औरास बताया। उसने स्वीकार किया कि उपासना का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी है और शव को जंगल में छुपा दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि बीती रात हुई मुठभेड़ में एक बाइक चालक को गोली लगी है। पूछताछ में रोहित ने बताया कि उसने उपासना का अपहरण कर हत्या कर दी है। जिससे अभी पूछताछ की जा रही है। जंगल में शव की तलाश की जा रही है।