scriptशादी को झांसा देकर बनाए संबंध, आरोपी ने अश्लील वीडियो की वायरल, तीन पर मुकदमा दर्ज | Patrika News
यूपी न्यूज

शादी को झांसा देकर बनाए संबंध, आरोपी ने अश्लील वीडियो की वायरल, तीन पर मुकदमा दर्ज

पीड़िता के मुताबिक वह माजिद को पिछले दो-तीन साल से जानती थी और दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। इस दौरान माजिद ने शादी का वादा किया, लेकिन गुप्त रूप से उसके फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए।

बरेलीMar 20, 2025 / 10:05 pm

Avanish Pandey

बरेली। हाफिजगंज क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि गांव के ही माजिद पुत्र वाहिद खान ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और गुप्त रूप से वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़ित की तहरीर के आधार पर हाफिजगंल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़िता के मुताबिक वह माजिद को पिछले दो-तीन साल से जानती थी और दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। इस दौरान माजिद ने शादी का वादा किया, लेकिन गुप्त रूप से उसके फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद वह धमकाने लगा कि यदि उसने संबंध नहीं बनाए तो वह ये सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

शादी का झांसा देकर कई बार बनाए अवैध संबंध

युवती का आरोप है कि माजिद कई बार उसके घर आकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा और उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता रहा। जब उसने माजिद से शादी की बात की, तो उसने इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे और उसके माता-पिता को जान से मार देगा।

अश्लील वीडियो बनाकर की सोशल मीडिया पर वायरल

आरोप है कि 16 मार्च 2025 को माजिद ने युवती और अपनी अश्लील वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दी। इस कृत्य में माजिद के बहनोई इकरार अहमद पुत्र मुहम्मद नबी और भाई वाजिद पुत्र वाहिद खान ने भी उसका साथ दिया। जब पीड़िता को इस वीडियो के बारे में पता चला, तो उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि इस घटना से समाज में उसकी और उसके परिवार की बदनामी हुई है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।

Hindi News / UP News / शादी को झांसा देकर बनाए संबंध, आरोपी ने अश्लील वीडियो की वायरल, तीन पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो