‘सिखों के बीच असुरक्षा का माहौल’
नागेश्वर मिश्रा के मुताबिक, पिछले साल अमेरिका दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गए थे। तब उन्होंने कहा था कि भारत में सिखों के बीच असुरक्षा का माहौल है। उन्हें पगड़ी और कड़ा पहनने का अधिकार नहीं है। न गुरुद्वारों में जाने की अनुमति है। राहुल के इस बयान का खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने समर्थन किया। इस बयान से ऐसा लगता है कि उनकी भारत में गृहयुद्ध भड़काने की साजिश है।
क्या होती है निगरानी याचिका?
निगरानी याचिका किसी ऐसे आदेश के खिलाफ दायर की जाती है, जिसके खिलाफ अपील करने का प्रावधान नहीं है या अपील नहीं की गई है। निचली कोर्ट ने राहुल के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया था। इस याचिका के फैसले की निगरानी के लिए जिला जज की अदालत में निगरानी याचिका डाली गयी थी, जिसे पढ़ने के बाद जिला जज ने स्वीकार कर लिया है।