scriptटीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह | Patrika News
वाराणसी

टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह

India vs Pakistan Live Score: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज होने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। देश भर के क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया की जीत को लेकर आश्वस्त भी हैं और प्रार्थना भी कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो जीत के मंत्र दे रहे हैं!

वाराणसीFeb 23, 2025 / 11:52 am

Aman Pandey

ndia vs Pakistan Live Score,Champions Trophy 2025 Live Score,IND vs PAK Live Score Updates,India vs Pakistan Live Scorecard in Hindi,IND vs PAK Match Live Score,India vs Pakistan Live Cricket Score,IND vs PAK Champions Trophy Live Match,IND vs PAK Cricket Match Live,India vs Pakistan Champions Trophy Score,Rohit Sharma,Virat Kohli,Mohammad Rizwan,Babar Azam
India vs Pakistan Live Score: युवा क्रिकेटर शिवांश ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन करेंगे।” युवा क्रिकेटर अवियुक्ता ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज के मैच में टीम इंडिया की जीत होगी। साथ ही विराट कोहली और मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन भी करेंगे।
वहीं, एक अन्य क्रिकेटर सम्राट ने बताया कि आज भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया जीत दर्ज करेगी। मैं इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं।

भारत को गेंदबाजी मजबूत करने की जरूरत

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के पूर्व खिलाड़ी अमित उपाध्याय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर दुनियाभर में चर्चा होती है। मुझे लगता है कि भारत को अपनी गेंदबाजी को और भी मजबूत करने की जरूरत है। आईसीसी के बड़े इवेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और इस मैच में टीम इंडिया की ही जीत होगी।
पूर्व खिलाड़ी जाहिद ने बताया कि भारतीय टीम बहुत ही अच्छी है। सभी खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे उम्मीद है कि आज के मैच में भारत की जीत होगी।

क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया को मैच के लिए दी शुभकामनाएं

भारत-पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मैच को लेकर दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों में भी उत्साह है। उन्होंने टीम इंडिया को मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं। क्रिकेट प्रशंसक इकबाल ने कहा कि मैं आज के मैच के लिए बहुत ही उत्साहित हूं। भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं और मुझे लगता है कि इस मैच में भी टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगे।
क्रिकेट प्रशंसक डॉ. राकेश ने कहा कि आज मैच को लेकर सभी में उत्साह है। इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। मेरा मानना है कि टीम इंडिया को गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।
क्रिकेट प्रशंसक एहसान ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के लिए काफी समय से इंतजार था। मैं उम्मीद करता हूं कि शमी पिछले मुकाबले की तरह आज भी पांच विकेट झटकेंगे। हमें उम्मीद है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अच्छा खेलते हुए जीत हासिल करेंगे।

Hindi News / Varanasi / टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो