7 आतंकियों का किया काम तमाम
पाकिस्तानी सेना के इस खुफिया ऑपरेशन के बारे में सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने जानकारी दी। आईएसपीआर ने बताया कि सेना ने 8 और 9 फरवरी की रात को आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ खुफिया ऑपरेशन चलाया। सेना ने डेरा इस्माइल खान जिले और उत्तरी वजीरिस्तान जिले में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की। डेरा इस्माइल खान जिले के मद्दी इलाके में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया। वहीं उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। इस तरह सेना को 7 आतंकियों का काम तमाम करने में कामयाबी मिली।
5 आतंकी घायल
पाकिस्तानी सेना के खुफिया ऑपरेशन के चलते 5 आतंकी घायल भी हो गए। इनमें से 2 आतंकी डेरा इस्माइल खान जिले के मद्दी इलाके में की गई कार्रवाई के दौरान घायल हुए, तो 3 आतंकी उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में की गई कार्रवाई के दौरान घायल हुए।
पाकिस्तानी पीएम ने की सेना की तारीफ
पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने सेना के इस खुफिया ऑपरेशन के तहत आतंकियों को मार गिराने में मिली कामयाबी की तारीफ की है। शरीफ ने कहा, “पूरा देश आतंकवाद से जूझ रहा है और हम इसे खत्म करने के लिए दृढ़ हैं। सेना जिस तरह से आतंकियों को सफाया कर रही है, वो काबिले तारीफ है और इसके लिए पूरा देश उन्हें सलाम करता है।”