scriptपाकिस्तानी सेना ने चलाया खुफिया ऑपरेशन, 7 आतंकियों का किया काम तमाम | Army of Pakistan kills 7 terrorists in secret operation | Patrika News
विदेश

पाकिस्तानी सेना ने चलाया खुफिया ऑपरेशन, 7 आतंकियों का किया काम तमाम

Pakistan Army Vs. Terrorists: पाकिस्तानी सेना ने खुफिया ऑपरेशन चलाते हुए 7 आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी पाई है।

भारतFeb 10, 2025 / 11:19 am

Tanay Mishra

Pakistan army

Pakistan army

आतंकवाद (Terrorism) को एक समय पर पाकिस्तान (Pakistan) में काफी बढ़ावा दिया जाता था, लेकिन अब पाकिस्तान के लिए भी यह एक बड़ी समस्या बन चुका है। पाकिस्तान पूरी तरह से आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। आए दिन ही पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। सिर्फ सामान्य जनता ही नहीं, सेना (Army) और पुलिस (Police) भी आतंकियों से सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान की सेना और पुलिस भी समय-समय पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती हैं। एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के खिलाफ एक खुफिया ऑपरेशन (Secret Operation) चलाया।

संबंधित खबरें

7 आतंकियों का किया काम तमाम

पाकिस्तानी सेना के इस खुफिया ऑपरेशन के बारे में सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने जानकारी दी। आईएसपीआर ने बताया कि सेना ने 8 और 9 फरवरी की रात को आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ खुफिया ऑपरेशन चलाया। सेना ने डेरा इस्माइल खान जिले और उत्तरी वजीरिस्तान जिले में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की। डेरा इस्माइल खान जिले के मद्दी इलाके में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया। वहीं उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। इस तरह सेना को 7 आतंकियों का काम तमाम करने में कामयाबी मिली।

यह भी पढ़ें

महिला ने नशे की लत के चलते खुद को लगाया मकड़ी के जहर का इंजेक्शन, फिर हुआ कुछ ऐसा….



5 आतंकी घायल

पाकिस्तानी सेना के खुफिया ऑपरेशन के चलते 5 आतंकी घायल भी हो गए। इनमें से 2 आतंकी डेरा इस्माइल खान जिले के मद्दी इलाके में की गई कार्रवाई के दौरान घायल हुए, तो 3 आतंकी उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में की गई कार्रवाई के दौरान घायल हुए।

पाकिस्तानी पीएम ने की सेना की तारीफ

पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने सेना के इस खुफिया ऑपरेशन के तहत आतंकियों को मार गिराने में मिली कामयाबी की तारीफ की है। शरीफ ने कहा, “पूरा देश आतंकवाद से जूझ रहा है और हम इसे खत्म करने के लिए दृढ़ हैं। सेना जिस तरह से आतंकियों को सफाया कर रही है, वो काबिले तारीफ है और इसके लिए पूरा देश उन्हें सलाम करता है।”

Hindi News / World / पाकिस्तानी सेना ने चलाया खुफिया ऑपरेशन, 7 आतंकियों का किया काम तमाम

ट्रेंडिंग वीडियो