12 मार्च से स्टील-एल्युमिनियम पर टैरिफ होगा लागू
ट्रंप ने स्टील-एल्युमिनियम के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लागू करने के फैसले पर साइन कर दिए हैं। इन दोनों धातुओं के इम्पोर्ट पर 12 मार्च से टैरिफ लगेगा।
ट्रंप ने दी चेतावनी
स्टील-एल्युमिनियम के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लागू करने के साथ ही ट्रंप ने चेतावनी भी दे दी है कि 12 मार्च से इसके लागू होने के बाद कोई छूट नहीं दी जाएगी। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अमेरिका में सभी को इस टैरिफ को मानना होगा।
ट्रंप चाहते हैं अमेरिका में ही बने स्टील और एल्युमिनियम
स्टील और एल्युमिनियम, कई बड़ी कंपनियों के लिए काफी ज़रूरी होता है। हालांकि अमेरिका में कई कंपनियाँ दूसरे देशों से स्टील और एल्युमिनियम को इम्पोर्ट करती हैं और ट्रंप इसके खिलाफ हैं। ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका में इस्तेमाल होने वाला स्टील और एल्युमिनियम, अमेरिका में ही बने, दूसरे देशों में नहीं। ट्रंप नहीं चाहते कि स्टील और एल्युमिनियम के लिए अमेरिका दूसरे देशों पर निर्भर रहे। इसी वजह से ट्रंप ने इन दोनों धातुओं पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया है, जिससे अमेरिकी कंपनियाँ स्टील और एल्युमिनियम के लिए दूसरे देशों का रुख न करें।