scriptरमजान के दौरान बम धमाका, सीरिया में 3 लोगों की मौत और 20 घायल | Bomb blast during Ramadan killed 3 people and injured 20 in Syria | Patrika News
विदेश

रमजान के दौरान बम धमाका, सीरिया में 3 लोगों की मौत और 20 घायल

Bomb Blast During Ramadan: रमजान के दौरान एक बम धमाके ने सीरिया को दहला दिया है। इस बम धमाके में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

भारतMar 04, 2025 / 11:23 am

Tanay Mishra

Bomb blast in Syria

Bomb blast in Syria

सीरिया (Syria) में तख्तापलट के बाद हालात में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी स्थिति पूरी तरह सुधरी नहीं है। सीरिया लंबे समय तक मिडिल ईस्ट में आतंकियों के लिए हॉटस्पॉट रहा है और ऐसे में अभी भी देश में आतंकी हमलों के मामले खत्म नहीं हुए हैं। सीरिया एक इस्लामिक देश है और दुनियाभर के मुस्लिमों के लिए इस समय रमजान (Ramadan) का महीना चल रहा है। रमजान के दौरान भी सीरिया में आतंकी हमले का मामला सामने आया है। सोमवार को सीरिया के देइर अज़-ज़ोर (Deir ez-Zor) प्रांत के अल बुकामल (Al-Bukamal) शहर में बम धमाका (Bomb Blast) हुआ। यह धमाका शहर के एंट्री पॉइंट पर हुआ।

पेट्रोल पंप पर लगी आग

सीरिया के देइर अज़-ज़ोर प्रांत के अल बुकामल शहर में हुआ यह धमाका एक पेट्रोल पंप के पास हुआ। इससे पेट्रोल पंप पर आग लग गई। हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

3 लोगों की मौत

इस बम धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई। सीरिया की सिविल डिफेंस टीम ने बम धमाके के बाद मृतकों के शवों को निकाला और उनकी पहचान करके उनके परिवार को इस बात की सूचना दी।

यह भी पढ़ें

60 देश घूम चुकी महिला को इस जगह से हुई नफरत, कहा – “बुरे सपने से भी बदतर, वापस कभी नहीं जाऊंगी”



मामले की जांच शुरू

सीरियाई सिविल डिफेंस टीम के साथ ही पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि बम धमाका कैसे हुआ। अब तक किसी आतंकी संगठन ने भी हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि यह पता लगाने की कोशिश जारी है कि इस बम धमाके के पीछे किसका हाथ है।

यह भी पढ़ें

आपसी रंजिश के कारण अज्ञात हमलावरों ने की कार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, पाकिस्तान के गुजरात में 6 लोगों की मौत



टूटी मस्जिदों की हो रही है मरम्मत

सीरिया में पिछले कई सालों से गृहयुद्ध के हालात रहे हैं, जिसकी वजह से देश में कई मस्जिदों की बुरी हालत हो गई है। हालांकि तख्तापलट के बाद से सीरिया में हालात कुछ सुधरे हैं। लेकिन रमजान शुरू होने पर बड़ी संख्या में लोगों के पास नमाज पढ़ने की जगह नहीं है। ऐसे में देशभर में कई मस्जिदों की मरम्मत का काम चल रहा है।

Hindi News / World / रमजान के दौरान बम धमाका, सीरिया में 3 लोगों की मौत और 20 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो