8 घरों पर दागी मिसाइलें
गाज़ा नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता ने बताया कि इज़रायली सेना ने शुजाय्या क्षेत्र में एक आवासीय इलाके के 8 घरों पर मिसाइलें दागी। इन हवाई हमलों से आठों घर तहस-नहस हो गए और मलबे में तब्दील हो गए।
29 लोगों की मौत
इज़रायली सेना के इन हवाई हमलों में 29 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इज़रायली हमलों के बाद इलाके में चीखपुकार मच गई।
करीब 50 लोग घायल
इज़रायली हवाई हमले में गाज़ा के शुजाय्या क्षेत्र में प्रभावित आवासीय इलाके में करीब 50 लोग घायल हो गए। घायलों को मलबे के नीचे से निकालकर नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
युद्ध रोकने की मांग हुई तेज़
इज़रायल-हमास युद्ध
(Israel-Hamas War) के चलते गाज़ा में बढ़ रही तबाही के चलते इस युद्ध को रोकने की मांग तेज़ हो गई है। हमास के अधिकारी भी अब इस युद्ध से परेशान हो चुके हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसे रोकने का समझौता हो सके, जिससे गाज़ा में स्थायी शांति की स्थापना हो सके।