scriptइज़रायल ने गाज़ा पर किए हवाई हमले, 29 लोगों की मौत और 50 घायल | Israel launched more air strikes on Gaza that killed 29 people and injured 50 | Patrika News
विदेश

इज़रायल ने गाज़ा पर किए हवाई हमले, 29 लोगों की मौत और 50 घायल

Israel-Hamas War: इज़रायल का गाज़ा पर हवाई हमले करने का सिलसिला जारी है। बुधवार को इज़रायली सेना ने गाज़ा में आवासीय इलाके में हवाई हमले किए, जिनमें 29 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

भारतApr 10, 2025 / 11:21 am

Tanay Mishra

Israel launches air strikes on Gaza

Israel launches air strikes on Gaza

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के खिलाफ इज़रायल (Israel) की सैन्य कार्रवाई जारी है। दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर समझौता आगे नहीं बढ़ने के कारण इज़रायली सेना ने फिर से गाज़ा (Gaza) में युद्ध शुरू कर दिया है। इज़रायली सेना ने गाज़ा में हवाई हमलों और ज़मीनी हमलों के ज़रिए तबाही मचा रखी है और हर दिन कई फिलिस्तीनी इस जंग में मारे जा रहे हैं। बुधवार को इज़रायली सेना ने एक बार फिर गाज़ा पर हवाई हमले किए। गाज़ा नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इज़रायली सेना ने गाज़ा के पूर्व में शुजाय्या क्षेत्र में एक आवासीय इलाके को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए।

8 घरों पर दागी मिसाइलें

गाज़ा नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता ने बताया कि इज़रायली सेना ने शुजाय्या क्षेत्र में एक आवासीय इलाके के 8 घरों पर मिसाइलें दागी। इन हवाई हमलों से आठों घर तहस-नहस हो गए और मलबे में तब्दील हो गए।

29 लोगों की मौत

इज़रायली सेना के इन हवाई हमलों में 29 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इज़रायली हमलों के बाद इलाके में चीखपुकार मच गई।

यह भी पढ़ें

ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाने से मस्क-ज़ुकरबर्ग को हुआ फायदा, संपत्ति में ज़बरदस्त इजाफा



करीब 50 लोग घायल

इज़रायली हवाई हमले में गाज़ा के शुजाय्या क्षेत्र में प्रभावित आवासीय इलाके में करीब 50 लोग घायल हो गए। घायलों को मलबे के नीचे से निकालकर नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

युद्ध रोकने की मांग हुई तेज़

इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के चलते गाज़ा में बढ़ रही तबाही के चलते इस युद्ध को रोकने की मांग तेज़ हो गई है। हमास के अधिकारी भी अब इस युद्ध से परेशान हो चुके हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसे रोकने का समझौता हो सके, जिससे गाज़ा में स्थायी शांति की स्थापना हो सके।


यह भी पढ़ें

भारत ने दिया बांग्लादेश को बड़ा झटका, बंद की ट्रांसशिपमेंट सुविधा





Hindi News / World / इज़रायल ने गाज़ा पर किए हवाई हमले, 29 लोगों की मौत और 50 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो