दोनों पक्ष अमेरिका के संपर्क में
ट्रंप ने दावा करते हुए कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए दोनों पक्ष अमेरिका के संपर्क में हैं। ट्रंप ने कहा कि वह दोनों पक्षों से बात कर रहे हैं और दोनों ही चाहते हैं कि यह युद्ध अब और ज़्यादा न बढ़े। ट्रंप का कहना है कि दोनों पक्ष ही खून-खराबे को और बढ़ने देना नहीं चाहते और इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमेरिका, रूस और यूक्रेन के संपर्क में बना हुआ है।
पुतिन से बातचीत का भी ट्रंप ने किया दावा
ट्रंप ने यह भी दावा किया है कि उनकी इस मामले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बातचीत हुई है। हालांकि इस बातचीत के बारे में अमेरिका और रूस की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ट्रंप और पुतिन, दोनों ही एक-दूसरे से मिलकर इस मामले पर बातचीत की इच्छा जता चुके हैं। ट्रंप ने यह भी कहा है कि रूसी राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात काफी ज़रूरी है। हालांकि यह मुलाकात कब होगी, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।