सऊदी अरब ने एक हफ्ते की अतिरिक्त मोहलत दी थी
मंत्री ने बताया कि सऊदी सरकार ने 14 फरवरी तक प्राइवेट टूर ऑपरेटरों को कुल लागत की 25% राशि जमा करवाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने यह निर्देश नजरअंदाज कर दिया। बाद में सऊदी अधिकारियों ने एक हफ्ते की अतिरिक्त मोहलत दी, जिसे भी गंभीरता से नहीं लिया गया।पाकिस्तान के कहने पर प्राइवेट सेक्टर को भी कोटा दिया गया
जब यह मामला पाकिस्तान सरकार को पता चला, तो सऊदी अरब से और समय मांगा गया, लेकिन सऊदी नीति पूरी दुनिया के लिए समान होती है, इसलिए बहुत अधिक रियायत नहीं दी जा सकी। हालांकि, पाकिस्तान की गुज़ारिश पर प्राइवेट सेक्टर को 10,000 यात्रियों का कोटा दिया गया, और इस साल 25,698 लोग निजी स्कीम से हज पर जाएंगे।प्रधानमंत्री की ओर से एक जांच समिति बनाई गई
उन्होंने बताया कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से एक जांच समिति बनाई गई है, और सिफारिशों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।हज की फ्लाइट्स 31 मई तक जारी रहेंगी
मंत्री ने यह भी बताया कि 31 मई तक हज की फ्लाइट्स जारी रहेंगी। सरकारी कोटे के तहत जाने वाले यात्रियों को अज़ीज़ियाकैटेगिरी में ठहराया गया है। सभी हज यात्रियों को समान और बेहतर सुविधाएं देने के लिए निजी सेवा प्रदाताओं को निर्देश जारी किए गए हैं। ध्यान रहे कि यह मामला पाकिस्तान में प्राइवेट हज ऑपरेटरों की जवाबदेही और नियमन पर गंभीर सवाल खड़े करता है।