scriptहमास आज करेगा 3 और इज़रायली बंधकों को रिहा, इज़रायल भी छोड़ेगा 90 फिलिस्तीनी कैदी | Hamas to release 3 more Israeli hostages today, Israel to free 90 Palestinians prisoners | Patrika News
विदेश

हमास आज करेगा 3 और इज़रायली बंधकों को रिहा, इज़रायल भी छोड़ेगा 90 फिलिस्तीनी कैदी

Israel-Hamas Ceasefire: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध-विराम समझौते के तहत हमास की तरफ से 3 और इज़रायली बंधकों को रिहा किया जाएगा। इज़रायल भी 90 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा।

भारतFeb 01, 2025 / 10:53 am

Tanay Mishra

3 more hostages to be released today

3 more hostages to be released today

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच लागू हुआ युद्ध-विराम फिलहाल बिना किसी उल्लंघन के चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को युद्ध शुरू हुआ था, जिस पर विराम 19 जनवरी, 2025 को लगा और फिर इस विराम के साथ दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर (Ceasefire) लागू हो गया। अमेरिका (United States Of America), कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt) ने इज़रायल और हमास के बीच युद्ध-विराम में अहम भूमिका निभाई। दोनों पक्षों के बीच लागू हुए सीज़फायर समझौते के तहत बंधकों और कैदियों की रिहाई सबसे बड़ी शर्त थी, जिसका पालन किया जा रहा है। इसी के तहत हमास आज और इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा। वहीं इज़रायल की तरफ से भी फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा।

3 इज़रायली बंधक होंगे रिहा

हमास आज 3 इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा। तीनों बंधकों के नाम की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इन बंधकों में 65 वर्षीय कीथ सीगल (Keith Siegel), 35 वर्षीय यार्डेन बिबास (Yarden Bibas) और 54 वर्षीय ओफर काल्डेरोन (Ofer Calderon) शामिल हैं। तीनों को 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने अगवा कर लिया था और बंधक बना लिया था। तीनों आज, शनिवार, 1 फरवरी, 2025 को रिहा होंगे। इस समझौते के तहत अब तक इज़रायल के कुल 10 बंधकों को और थाईलैंड के 5 बंधकों को रिहा किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया चीन, कनाडा और मैक्सिको को झटका, तत्काल रूप से लगाया टैरिफ



इज़रायल की तरफ से छोड़े जाएंगे 90 फिलिस्तीनी कैदी

सीज़फायर समझौते के तहत इज़रायल की तरफ से भी आज 90 कैदियों को छोड़ा जाएगा। सीज़फायर समझौते के तहत इज़रायल अब तक अलग-अलग चरणों में कई फिलिस्तीनी कैदियों को आज़ाद कर चुका है।

यह भी पढ़ें

अचानक बदला अमेरिका का रुख, रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को भेज रहा है बड़ी मदद

Hindi News / World / हमास आज करेगा 3 और इज़रायली बंधकों को रिहा, इज़रायल भी छोड़ेगा 90 फिलिस्तीनी कैदी

ट्रेंडिंग वीडियो