scriptडोनाल्ड ट्रंप की टीम ने अमेरिकी सरकार की वेबसाइटों से ये जानकारी हटाई, मची खलबली, जानिए | Trump administration Removes LGBT and HIV Content from Government Websites | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने अमेरिकी सरकार की वेबसाइटों से ये जानकारी हटाई, मची खलबली, जानिए

Trump administration: डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने अमेरिकी सरकार की वेबसाइटों से LGBT संदर्भों, एचआईवी से संबंधित सामग्री हटा दी और लिंग व विविधता के बारे में बात करने वाले कई संघीय वेब पेज शुक्रवार को गायब होने लगे और “पेज नहीं मिला” वाक्यांश दिखा।

भारतFeb 02, 2025 / 04:19 pm

M I Zahir

Donald Trump and Mobile

Donald Trump and Mobile

Trump administration: अमेरिकन प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)प्रशासन ने सरकारी वेबसाइटों (government websites) से LGBT स्वास्थ्य और कुछ टीकों के बारे में जानकारी (HIV-related content) के संदर्भ हटा दिए हैं। वहीं लिंग और विविधता के बारे में बात करने वाले कई संघीय वेब पेज (federal web pages) गायब होने लगे और “पृष्ठ नहीं मिला” वाक्यांश दिखाया। वहीं IS जनगणना ब्यूरो डेटा होस्ट करने वाली Census.gov वेबसाइट लगभग एक घंटे के लिए शाम 6 बजे ET के बाद पूरी तरह से गायब हो गई, जबकि कुछ जनगणना पेजों पर यह कहना जारी रहा कि “वर्तमान में रखरखाव के कारण पहुंच अनुपलब्ध है।

एकत्रित जानकारी के कई लिंक अनुपलब्ध

सबसे पहले अनुपलब्ध होने वाले वेब पेजों में स्वास्थ्य क्षेत्र के थे। रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) की वेबसाइट के पेज में LGBTQ युवाओं के बीच स्वास्थ्य असमानताओं के बारे में डेटा और लिंग विविधता की जानकारी खाली दिखाई दी और आगंतुकों को एजेंसी के कलक्शन में वापस र्निर्देशित किया गया। इसके अलावा एकत्रित जानकारी के कई लिंक अनुपलब्ध रहे, जिसमें “ट्रांसजेंडर और लिंग विविध व्यक्ति” शीर्षक वाला विषय पेज शामिल था।

अन्य वेब पेज, जिन्हें नहीं देखा जा सका

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ वेबसाइट पर सेक्स, लिंग और नशीली दवाओं के उपयोग पर वेबपेज के माध्यम से नेविगेट करने का प्रयास करने वालों को संदेश दिखाया गया: “पहुँच अस्वीकृत।”जबकि COVID-19 और एड्स जैसे विषयों पर CDC पेज और डेटासेट काम कर रहे थे, उपयोगकर्ता “लेट्स स्टॉप एचआईवी टुगेदर” पेज जैसे कुछ एड्स-संबंधित पेजों तक नहीं पहुँच सके। अन्य वेब पेज जिन्हें नहीं देखा जा सका, उनमें नेशनल पार्क सर्विस की वेबसाइट पर स्टोनवॉल नेशनल मॉन्यूमेंट को समर्पित एक पेज शामिल है। LGBTQ कम्युनिटी के सदस्यों के बारे में शिक्षा विभाग और राज्य विभाग के पेज और जलवायु परिवर्तन पर पर्यावरण संरक्षण एजेंसी का ड्रॉपडाउन मेनू भी बंद था।

यह सरकारी पारदर्शिता के लिए एक बड़ा झटका

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के ताजा कदम पर टिप्पणी करते हुए, गैर-लाभकारी निगरानी संस्था प्रोजेक्ट ऑन गवर्नमेंट ओवरसाइट की नीति निदेशक फेथ विलियम्स ने बताया कि यह “सरकारी पारदर्शिता के लिए एक बड़ा झटका” है। विलियम्स ने कहा, “यह देखना बहुत परेशान करने वाला है कि Census.gov बंद हो गया है, और हमें डर है कि यह सरकारी वेबसाइटों और डेटा में बड़े खलल का एक हिस्सा है।” इससे पहले,जब ट्रंप से पूछा गया था कि क्या संघीय एजेंसियां ​​विविधता, समानता और समावेश के बारे में बात करने वाली सामग्री को हटाने के लिए वेबसाइटों को बंद करने की योजना बना रही हैं। ट्रंप ने कहा, “मुझे नहीं पता। यह मेरे लिए कोई बुरा विचार नहीं है। अगर वे वेबसाइटों को साफ़ करना चाहते हैं, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।”

Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने अमेरिकी सरकार की वेबसाइटों से ये जानकारी हटाई, मची खलबली, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो