scriptभारत ने दिया बांग्लादेश को बड़ा झटका, पीएम मोदी-यूनुस की मुलाकात से किया इनकार | India denies meeting between PM Narendra Modi and Muhammad Yunus of Bangladesh | Patrika News
विदेश

भारत ने दिया बांग्लादेश को बड़ा झटका, पीएम मोदी-यूनुस की मुलाकात से किया इनकार

Big Blow To Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

भारतMar 22, 2025 / 09:59 am

Tanay Mishra

Indian Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh interim leader Muhammad Yunus

Indian Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh interim leader Muhammad Yunus

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के संबंधों में पिछले साल से ही खटास पड़ी हुई है। इसकी शुरुआत तत्कालीन बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) के पिछले साल 5 अगस्त को देश छोड़ने से हुई थी। देश छोड़ने के बाद से ही शेख हसीना भारत सरकार की शरण में रह रही हैं। हालांकि मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शेख हसीना का प्रत्यर्पण (Extradition) चाहती है और कई बार भारत सरकार से इसकी मांग कर चुकी है, पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ है। वहीं शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद देश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ गए। भारत ने इसका विरोध किया और इसे गलत बताया, लेकिन बांग्लादेश की तरफ से इस पूरे मामले में कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। इस वजह से दोनों देशों में संबंध बिगड़ गए। हालांकि बांग्लादेश को इस वजह से नुकसान भी हो रहा है और अमेरिकी आर्थिक सहायता मिलने के बाद से तो बांग्लादेश की स्थिति और कमज़ोर हो गई है। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश को एक बड़ा झटका दिया है।

पीएम मोदी-यूनुस की मुलाकात से किया इनकार

भारत ने यूनुस के नेतृत्व वाले बांग्लादेश को एक बहुत बड़ा झटका दिया है। भारत ने थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) में अगले महीने आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (BIMSTEC Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के लीडर मोहम्मद यूनुस के बीच द्विपक्षीय बैठक कराने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश लंबे समय से भारत-बांग्लादेश के शीर्ष नेताओं के बीच बैठक कराने का अनुरोध करते आ रहा था, पर भारत ने ऐसा करने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें

इस देश में बच्चे पैदा करने के लिए खरीदी जा रही हैं महिलाएं, लोग कर रहे हैं 11 लाख तक खर्च



क्यों है बांग्लादेश के लिए झटका?

दरअसल पीएम मोदी और यूनुस अगले महीने 2-4 अप्रैल को आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी और यूनुस एक बहुपक्षीय कार्यक्रम में एक-दूसरे के सामने होंगे। ऐसे में बांग्लादेश सरकार चाहती थी कि दोनों के बीच एक द्विपक्षीय मीटिंग हो जाए, जिससे खराब स्थिति से गुज़र रहे बांग्लादेश को भारत का सहारा मिल सके, लेकिन भारत ने किसी भी तरह की द्विपक्षीय मीटिंग को ग्रीन सिग्नल न देते हुए बांग्लादेश को झटका दे दिया है।

यह भी पढ़ें

अमेरिकी शिक्षा विभाग पर लगेगा ताला, ट्रंप के आदेश से बंद होगा 46 साल पुराना डिपार्टमेंट

Hindi News / World / भारत ने दिया बांग्लादेश को बड़ा झटका, पीएम मोदी-यूनुस की मुलाकात से किया इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो