शांति वार्ता के लिए ज़ेलेन्स्की तैयार
एक इंटरव्यू के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति वार्ता के विषय पर बात करते हुए कहा कि वह इसके लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करने के लिए तैयार हैं। ज़ेलेन्स्की ने कहा कि इस विनाशकारी युद्ध को रोकने का एक ही तरीका है और वो है बातचीत और यूक्रेन में शांति लाने के लिए वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं।
दोनों मानते हैं एक-दूसरे को दुश्मन
इस इंटरव्यू में ज़ेलेन्स्की ने यह भी कहा कि भले ही वह रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए पुतिन से बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पुतिन के प्रति उनके विचार बदल गए हैं। ज़ेलेन्स्की ने कहा कि वह पुतिन को अपना दुश्मन मानते हैं और पुतिन भी उन्हें अपना दुश्मन मानते हैं।
अमेरिका की तरफ से मदद रोके जाने पर बदले ज़ेलेन्स्की के सुर
इस युद्ध में अब तक अमेरिका (United States Of America), यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार रहा है। हालांकि अब डोनाल्ड ट्रंप (
Donald Trump) के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को देने वाली मदद रोक दी जाएगी। इससे भी ज़ेलेन्स्की के सुर बदल गए हैं और वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द दोनों देशों के बीच युद्ध रुक जाए।