सरकार बताए कब और कैसे होगी जातिगत जनगणना: परमार
गुजरात विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता शैलेष परमार ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना का भरपूर हिमायत की थी। इसके बाद सरकार को यह घोषणा करनी पड़ी थी। उनका कहना है कि यह जनगणना पारदर्शिता से की जाए और सरकार यह बताए कि जनगणना कब और कैसे होगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रामकिशन ओझा, बिमल शाह पंकज पटेल, प्रवक्ता हेमांग रावल, हीरेन बैंकर, पार्थिव कठवाडि़या समेत अन्य मौजूद रहे।
मिलेगा सामाजिक न्याय: चावड़ा
इससे पहले विधानसभा में कांग्रेस के विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने कहा कि जाति जनगणना से सामान्य गरीब व मध्यमवर्ग के लोगों विशेषकर एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक लोगों को सामाजिक न्याय मिलेगा। वर्तमान आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति का पता चलेगा। बजट की योजनाओं के लिए भी यह जरूरी है। यह मांग कांग्रेस ने बार-बार की है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इसकी बात की।