scriptतेरापंथ महिला मंडल अहमदाबाद के दूसरे फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ | Inauguration of the second physiotherapy center of Terapanth Mahila Mandal Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

तेरापंथ महिला मंडल अहमदाबाद के दूसरे फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ

मुनि जम्बूकुमार, मुनि ध्यान मुक्ति ने उद्घाटन किया अहमदाबाद. तेरापंथ महिला मंडल अहमदाबाद की ओर से शाहीबाग क्षेत्र में रेशमबाई हॉस्पिटल परिसर में आचार्य श्री महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ किया गया। मुनि जम्बूकुमार, मुनि ध्यान मुक्ति ने इसका उद्घाटन किया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल गुजरात क्षेत्रीय प्रभारी चांद छाजेड़ ने नमस्कार महामंत्र से […]

अहमदाबादMay 01, 2025 / 10:58 pm

Rajesh Bhatnagar

मुनि जम्बूकुमार, मुनि ध्यान मुक्ति ने उद्घाटन किया

अहमदाबाद. तेरापंथ महिला मंडल अहमदाबाद की ओर से शाहीबाग क्षेत्र में रेशमबाई हॉस्पिटल परिसर में आचार्य श्री महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ किया गया।

मुनि जम्बूकुमार, मुनि ध्यान मुक्ति ने इसका उद्घाटन किया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल गुजरात क्षेत्रीय प्रभारी चांद छाजेड़ ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ हसमुख अग्रवाल एवं डॉ लक्ष्मी अग्रवाल थे। डॉ. लक्ष्मी अग्रवाल ने बच्चे के डिलीवरी के पश्चात एवं प्रसव काल के दौरान महिला को होने वाले कष्ट से निवारण में उपयोगी फिजियोथैरेपी मशीन के बारे में जानकारी दी।
मंडल की अध्यक्ष हेमलता परमार ने फिजियोथैरेपी सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. भाविक वनानी ने बताया कि महिला मंडल की सदस्यों को प्रथम एक माह 50 प्रतिशत छूट एवं फिर 25 प्रतिशत छूट पर फिजियोथैरेपी चिकित्सा उपलब्ध होगी। साधु-साध्वियों की चिकित्सा का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कार्यक्रम में सावित्रीदेवी लूणिया, कमलादेवी हिरण, सुशीला खंतग, श्वेता लूणिया, रेखा धुप्या, बबीता भंसाली, सुमन कोठारी मौजूद थीं।

Hindi News / Ahmedabad / तेरापंथ महिला मंडल अहमदाबाद के दूसरे फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो